ट्यूब या ट्यूबलेस - आपके वाहन के लिए कौन सा टायर है बेहतर ऑप्शन?

Utility News

ट्यूब या ट्यूबलेस - आपके वाहन के लिए कौन सा टायर है बेहतर ऑप्शन?

Image credits: Shutterstock
<p>ट्यूब या ट्यूबलेस टायर को लेकर लोगों में बड़ा कंफ्यूजन रहता है। कौन बेहतर है, कितना बेहतर है, कौन सस्ता पड़ेगा?  जैसे तमाम सवाल लोगों के दिमाग में घूमते रहते हैं। </p>

दोनों को लेकर रहता है बड़ा कंफ्यूजन

ट्यूब या ट्यूबलेस टायर को लेकर लोगों में बड़ा कंफ्यूजन रहता है। कौन बेहतर है, कितना बेहतर है, कौन सस्ता पड़ेगा?  जैसे तमाम सवाल लोगों के दिमाग में घूमते रहते हैं। 

Image credits: Shutterstock
<p>आज हम इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं कि ट्यूब और ट्यूबलेस टायर के बीच असली फर्क क्या होता है? कौन सा टायर लगवाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। </p>

<p> </p>

जाने कौन सा खरीदने में है आपका फायदा?

आज हम इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं कि ट्यूब और ट्यूबलेस टायर के बीच असली फर्क क्या होता है? कौन सा टायर लगवाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

 

Image credits: Shutterstock
<p>ट्यूबलेस टायर में ट्यूब की आवश्यकत्ता नहीं होती। इस टायर में हवा सीधे टायर में भरी जाती है और यह अल्युमिनियम रिम के साथ सीधे जुड़ा होता है।</p>

ट्यूबलेस टायर की क्या है विशेषता

ट्यूबलेस टायर में ट्यूब की आवश्यकत्ता नहीं होती। इस टायर में हवा सीधे टायर में भरी जाती है और यह अल्युमिनियम रिम के साथ सीधे जुड़ा होता है।

Image credits: Shutterstock

ट्यूबलेस टायर के फायदे

ट्यूबलेस टायर के कई फायदे हैं, जैसे कि बेहतर हवा स्टेशन, कम पंचर की संभावना और इमरजेंसी सेचुएशन में वाहन चालक को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

Image credits: Shutterstock

ट्यूबलेस टायर के लाभ

ट्यूबलेस टायर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके पंचर होने पर भी हवा धीरे-धीरे निकलती है, जिससे वाहन चालक को पंचर स्थान पर पहुंचने का समय मिल जाता है।

 

Image credits: Shutterstock

ट्यूबलेस टायर का प्राइस

ट्यूबलेस टायर का प्राइस अधिक होता है, लेकिन इसके लांग टर्म फायदे और कम रखरखाव लागत अधिक सुविधाजनक होते हैं।

 

Image credits: Shutterstock

ट्यूब वाले टायर की खासियत

ट्यूब वाले टायर में एक अलग रबर की ट्यूब होती है, जिसमें हवा भरी जाती है। ये टायर ज्यादातर पुराने मॉडल की बाइक्स और कारों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
 

Image credits: Shutterstock

ट्यूब वाले टायर की दिक्कत

इनकी दिक्कत यह होती है कि ये सस्ते तो होते हैं, लेकिन दिक्कत ये होती है कि इनमें पंचर जल्दी हो जाता है और हवा भी जल्दी निकल जाती है।

Image credits: Shutterstock

ट्यूब वाले और ट्यूबलेस टायर में अंतर


जहां ट्यूब टायर पुरानी टेक्निक पर आधारित हैं और इन्हें जल्दी पंचर होने की समस्या से गुजरना पड़ता है वहीं ट्यूबलेस टायर न्यू जनरेशन का हाईटेक मॉडल हैं।

 

 

Image credits: Shutterstock

Gold Rate Today: पीक पर पहुंचते ही धड़ाम हुआ सोना, इतने गिरे दाम

इन 5 शेयर्स में आई तूफानी तेजी, आज मार्केट के हीरो

खत्म होगा गर्मी का सितम, 6-8हजार में घर लाएं Maharaja Air Cooler

ये हैं सबसे Low Interest रेट पर Home Loan देने वाले 5 बैंक