Utility News

पोस्ट आफिस सेविंग स्कीम की ये हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चेक डिटेल

Image credits: Facebook

सेंट्रल गर्वनमेंट ने की ये घोषणा

सेंट्रल गर्वनमेंट ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए पोस्ट आफिस स्माल सेविंग स्कीम्स के लिए मौजूदा इंटरेस्ट रेट्स को बनाए रखने का फैसला किया है।

Image credits: Facebook

फाईनेंस मिनिस्ट्री ने की ये घोषणा

फाईनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार इस तिमाही में इंटरेस्ट रेट फाईनेंसियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के लिए नोटीफाईड रेट के समान ही रहेंगी।
 

Image credits: Facebook

फाईनेंस मिनिस्ट्री के निर्णय से प्रभावित स्कीमें

इस निर्णय से प्रभावित स्कीमों में महिला सम्मान बचत सार्टिफिकेट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), डाकघर मासिक आय योजना (POMIS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) हैं।

 

Image credits: Facebook

इन स्कीमो पर भी पड़ेगा सीधा प्रभाव

इनके अलावा सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और डाकघर सावधि जमा ( POTD) स्कीमों का इंटरेस्ट रेट भी शामिल है।
 

Image credits: Facebook

इस तिमाही कितना रहेगा इंटरेस्ट रेट?

जुलाई, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक दूसरी तिमाही के लिए विभिन्न स्माल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरें पहली तिमाही (1 अप्रैल, 2024 से 30 जून) के लिए नोटीफाईड रेट के ही बराबर रहेंगी।

Image credits: Facebook

हर स्कीमों का जारी हुआ इंटरेस्ट रेट

जुलाई-सितंबर 2024 तक इंटरेस्ट रेट के मुताबिक (%) सेविंग डिपॉजिट पर 4% ब्याज मिल रहा है। 1 ईयर FD पर 6.9%, 2 ईयर पर 7%, 3 वर्षीय पर 7.1% और 5 वर्षीय FD पर 7.5% ब्याज मिल रहा है। 

Image credits: Facebook

KVP में अब इतने दिन में डबल हो जाएगा पैसा

इसी क्रम में 5 ईयर RD पर 6.7%, सीनियर सिटिजन स्कीम पर 8.2%, MIS पर 7.4%, NSC पर 7.7, PPF पर 7.1, KVP पर 7.5 (115 मंथ में डबल) और SSY पर 8.2% ब्याज मिल रहा है। 
 

Image credits: Facebook
Find Next One