Utility News

प्रेमानंद महाराज: भगवान रोज अपने भक्त से मिलते हैं, कैसे पहचानें?

Image credits: facebook

भगवान छलिया हैं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवान छलिया हैं। उनकी उपस्थिति इतनी गूढ़ होती है कि हम उन्हें पहचान नहीं पाते। चाहे कोई थोड़ा ही भजन करने वाला हो, भगवान उससे भी मिलते हैं।

Image credits: facebook

पहचानना कठिन

व​ह कहते हैं कि भगवान किसी भी रूप में आ सकते हैं,  इसीलिए, संत कहते हैं कि सबसे होश में मिलो, क्योंकि नारायण किसी भी रूप में आ सकते हैं।

Image credits: facebook

अपने व्यवहार को लेकर रहें सतर्क

उनका कहना है कि भगवान किस रूप में आएंगे, इसका कोई निश्चय नहीं होता। वह यह बताकर नहीं आते कि वह किस रूप में आ रहे हैं। इसलिए, हमें हर समय अपने व्यवहार को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

Image credits: facebook

अपमान न करें

उन्होंने कहा कि यदि हम भगवान का अपमान कर दें, तो यह दुर्भाग्य की बात है। इसीलिए हमें हर किसी के साथ सम्मान और प्रेम से पेश आना चाहिए। क्योंकि भगवान किसी भी रूप में आ सकते हैं।

Image credits: facebook

हर किसी में भगवान को देखें

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमें हर किसी में भगवान को देखने का प्रयास करना चाहिए। हमें सबमें झांककर देखना चाहिए कि न जाने किस रूप में भगवान छिपे हों। 

Image credits: facebook

भगवान को पाने का तरीका

वह कहते हैं कि जब आप इस भाव के साथ जीवन जीने लगेंगे, तो भगवान आपसे छिपेंगे नहीं। आपका सम्मान और प्रेम भरा व्यवहार ही उन्हें सामने लाएगा। यह मार्ग भगवान से मिलने का सही तरीका है।
 

Image credits: facebook

ऐसा करते रहोगे तो मिल जाएंगे भगवा

वह कहते हैं कि अगर आप इस मार्ग पर चलते रहेंगे, तो किसी दिन भगवान अवश्य मिल जाएंगे। 

Image credits: facebook

आत्मा अमर तो कष्ट का अनुभव कौन करता है? प्रेमानंद महाराज ने बताया

SBI की इस स्कीम में पैसा लगाकर करें एक्स्ट्रा कमाई, जाने और भी फायदे

EPFO: अब ऑटोमैटिक होगा क्लेम सेटलमेंट, जानिए कैसे करेगा काम?

ये हैं 7 हाई​ डिमांडिंग IT जॉब, जिसके लिए जरूरी नहीं B.tech की डिग्री