आत्मा अमर तो कष्ट का अनुभव कौन करता है? प्रेमानंद महाराज ने बताया
Hindi

आत्मा अमर तो कष्ट का अनुभव कौन करता है? प्रेमानंद महाराज ने बताया

आत्मा को दुख नहीं होता तो किसे होता है?
Hindi

आत्मा को दुख नहीं होता तो किसे होता है?

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आत्मा को कभी कष्ट नहीं होता। उसको मृत्यु पर दुख नहीं होता है, तो फिर दुख किसको होता है। 

Image credits: facebook
स्वीकृति की वजह से होता है कष्ट
Hindi

स्वीकृति की वजह से होता है कष्ट

वह कहते हैं कि यदि हाथ को शून्य करके काट दिया जाए तो कष्ट नहीं होता, क्योंकि यह जड़ शरीर है। फिर कष्ट किसको होता है। वह कष्ट स्वीकृति की वजह से होता है।

Image credits: facebook
मान-अपमान का आत्मा पर फर्क नहीं
Hindi

मान-अपमान का आत्मा पर फर्क नहीं

उन्होंने कहा कि जिस तरह सूरज को जल के गरम या ठंडा होने का कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे ही आत्मा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरीर का मान या अपमान हो रहा है। 

Image credits: facebook
Hindi

संबंध स्वीकारने से होता है तो दुख

वह कहते हैं कि यदि कोई कहे कि फलां जगह एक्सीडेंट हो गया है। आप दुखी नहीं होंगे। पर यदि वही कहे कि उसमें आपके अमुक व्यक्ति थे तो आपको दुख होने लगेगा, क्योंकि उसमें आपका संबंध था। 

Image credits: facebook
Hindi

शरीर से संबंध स्वीकार करने पर दुख

उन्होंने कहा कि इसी तरह शरीर से संबंध स्वीकार करने के कारण मान-अपमान, लाभ-हानि,  दुख-सुख, जन्म-मत्यु पर दुखी हो रहे हैं। स्वीकृति का सारा खेल है। 

Image credits: facebook
Hindi

राधा रानी के भक्त हैं प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी जिज्ञासा का समाधान पाते हैं। वह राधा रानी के अनन्य भक्त हैं।
 

Image credits: facebook

SBI की इस स्कीम में पैसा लगाकर करें एक्स्ट्रा कमाई, जाने और भी फायदे

EPFO: अब ऑटोमैटिक होगा क्लेम सेटलमेंट, जानिए कैसे करेगा काम?

ये हैं 7 हाई​ डिमांडिंग IT जॉब, जिसके लिए जरूरी नहीं B.tech की डिग्री

काम के जवाब: प्रेमानंद महाराज बोलें-गर्ल-ब्‍वाय में कैसी हो दोस्ती?