Hindi

क्या सपने सच होते हैं? प्रेमानंद महाराज ने बताई बड़े काम की बात

Hindi

सपने का क्या मतलब?

एक भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछता है कि रात में देखे गए सपने का क्या मतलब होता है?

Image credits: freepik
Hindi

तीन तरह के होते हैं सपने

प्रेमानंद जी कहते हैं कि सपनों का कोई अर्थ नहीं होता है। स्वप्न 3 तरह के होते हैं। उन्हें सात्विक, राजसिक और तामसिक स्वप्न कहते हैं। स्वप्न में भगवान आएं तो समझो कि उनकी कृपा है।

Image credits: facebook
Hindi

भक्त ने पूछा सवाल

एक भक्त महाराज जी से अजब सवाल पूछ बैठा। उसने पूछा कि एक तरफ आपने बताया कि सपने सच नहीं होते। दूसरी तरफ आपने बताया कि भगवान से जुड़े सपने सच होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भगवान सत्य हैं संसार नहीं

प्रेमानंद जी भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि संसार सत्य नहीं है। भगवान सत्य हैं, चाहे जागृत, सुसुप्त, भावना में जब जहां जैसे आएं। वही सत्य हैं। 
 

Image credits: freepik
Hindi

सब मिट्टी में मिल जाएगा

वह भक्तों को समझाते हुए कहते हैं कि कहां गई मेरी बाल्यवस्था, न वह पहले थी, न बाद में थी। बीच में उसका वास हो रहा था। कहां गई जवानी, कुछ दिन बाद ही यह शरीर भी मिट्टी में मिल जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

भगवान के स्वप्न में भेद नहीं माना जाता

वह कहते हैं कि भगवान थे, हैं और रहेंगे। इसलिए उनके लिए जागृत, सुसुप्ति और स्वप्न का भेद नहीं माना जाता हैं। यदि भावना में वह आ रहे हैं तो उनकी कृपा है। वह सत्य में आए हैं।

Image credits: facebook

ये 5 आदतें बना सकती हैं कंगाल, गांठ बांध लें प्रेमानंद महाराज की बातें

दुनिया की 10 सबसे फास्ट ट्रेन, जानिए किस देश में

जय शाह: BCCI सचिव, बिजिनेस टाइकून और क्रिकेट प्रशासक की अनसुनी कहानी

Hospital Safety: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई NTF, जानें मेंबर लिस्ट और काम