Premanand Maharaj:'लोग क्या कहेंगे?' का डर कैसे खत्म करें?
Image credits: facebook
लोगों का दिमाग अलग
लोग क्या कहते हैं यह सुनकर...अगर हम लोगों के लिए जिए तो तुम यह चिंता छोड़ दो कि हम सुख शांति से जिएंगे। लोगों का अलग दिमाग है।
Image credits: facebook
लोगों की वृत्ति को प्रसन्न कर सकें, ऐसा असंभव
सब लोगों की वृत्ति को हम प्रसन्न कर सकें। ऐसा असंभव है। अपनी मस्ती में चलें।
Image credits: facebook
हमें क्या देखना चाहिए?
हमको ये देखना चाहिए कि हम गलत नहीं है। यदि लोग हमें गलत कह रहे हैं और हम गलत हैं तो हमें सुधार करना चाहिए।
Image credits: facebook
यदि हम सही हैं तो लोगों के कहने पर विचार भी नहीं
यदि हम सही चल रहे हैं तो लोग क्या कह रहे हैं। इस पर विचार नहीं करना चाहिए।
Image credits: facebook
लोग उपहास करते हैं तो करने दीजिए
लोग आपका उपहास करते हैं तो करने दीजिए। वो गलत हैं, आप सही हैं। कहीं संकोच मत करिए।
Image credits: facebook
चुप रहो, तुम्हारी उन्नति होगी
यदि कोई आपको शराब न पीने पर, गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड के चक्कर में न पड़ने पर कहते हैं कि यह तो पुराने जमाने का है तो तुम चुप रहो। तुम्हारी उन्नति होगी।
Image credits: facebook
उपहास करने वालों की होती है दुर्दशा
उपहास करने वाले लोग एक दिन माया के जाल में फंसेंगे। बहुत बुरी तरह उनकी दुर्दशा हो जाएगी।