प्रेमानंद महाराज: राधा रानी का ध्यान करते हैं तो किडनी फेल क्यों?
Image credits: facebook
राधा रानी का इतना ध्यान, फिर शरीर को इतना कष्ट क्यों?
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि आप राधा रानी का ध्यान करते हैं फिर भी शरीर को इतना कष्ट क्यों? आपको बता दें कि महाराज जी की दोनों किडनी फेल हैं।
Image credits: facebook
55-56 साल पहले रचा गया था शरीर
प्रेमानंद महाराज ने भक्त को जवाब देते हुए कहा कि राधा रानी का ध्यान आज कर रहे हैं और शरीर आज के 55 से 56 साल पहले रचा गया था।
Image credits: facebook
मां के गर्भ से होता है किडनी का सृजन
उन्होंने कहा कि जब यह शरीर रचा गया था तो पाप पुण्य मिलाकर रख दिए गए थे। किडनी का सृजन मां के गर्भ से ही होता है।
Image credits: facebook
ये पूर्व पाप का फल
वह कहते हैं कि यह शरीर के पूर्व पाप का फल (दोनों किडनी फेल) है, फल भोगना पड़ता है।
Image credits: facebook
भजन का फल-परेशानी में भी आनंद
आगे प्रेमानंद जी कहते हैं कि अब भजन का फल देखो। दोनो किडनी फेल है। हर तरह की परेशानी है। पर हर परेशानी में आनंद है। बैठकर दिनचर्या कर रहे हैं।
Image credits: facebook
यह परेशानियों का अंत
वह कहते हैं कि अब सारा हिसाब पूरा होना है। अब यह परेशानियों का अंत है। हम अपने घर आ गए हैं। अब यह शरीर चाहे सड़ जाए। हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता।