Utility News

भारत में कितने IIT? कहां बनने जा रहा नया सैटेलाइट कैंपस

Image credits: social media

क्या है IIT?

IIT का मतलब है Indian Institute of Technology। ये भारत के प्रतिष्ठित संस्थान हैं, जहाँ हर साल लाखों छात्र प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं।
 

Image credits: Getty

IIT में एडमिशन कैसे होता है?

IIT में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को JEE Main और JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है। JEE Advanced सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।
 

Image credits: Getty

IIT में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

IIT में सबसे लोकप्रिय कोर्स है B.Tech। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, केमिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसी शाखाओं में स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है।

Image credits: Facebook

भारत के प्रमुख IIT संस्थान

भारत में कुल 23 IIT संस्थान हैं। इनमें IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी और IIT खड़गपुर प्रमुख हैं।

Image credits: Facebook

IIT खड़गपुर: सबसे पुराना

भारत का सबसे पुराना IIT खड़गपुर है, जिसकी स्थापना 1950 में हुई थी। यह 2100 एकड़ में फैला हुआ है और सबसे बड़े कैंपस के रूप में जाना जाता है।

Image credits: Facebook

उज्जैन में नया IIT इंदौर सैटेलाइट कैंपस

मध्य प्रदेश के उज्जैन में IIT इंदौर का नया सैटेलाइट कैंपस बनने जा रहा है। 

Image credits: Facebook

भविष्य की तकनीकों पर फोकस

IIT दिल्ली एमपी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी और ब्लॉकचेन जैसे भविष्य की तकनीकों पर कोर्स चला रही है, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो रहा है।

Image credits: Facebook

भारत के भविष्य निर्माता

IIT से निकले छात्र देश के भविष्य निर्माता बनते हैं। वे साइंटिस्ट, इंजीनियर, और टेक्नोलॉजिस्ट बनकर देश का नाम रोशन करते हैं।

Image credits: Facebook
Find Next One