प्रेमानंद महाराज: कब तक माफ करें? जानें क्षमा की सही हद और उसकी सीमाएं
utility-news Aug 29 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
किसी सीमा तक माफी देनी चाहिए?
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि महाराज जी मुझे वह सीमा समझ में नहीं आती कि कहां तक माफी देनी चाहिए और कहां तक नहीं?
Image credits: facebook
Hindi
स्त्री के साथ गलती पर क्षमा नहीं
उन्होंने कहा कि स्त्री के साथ गलती पर हम क्षमा की कम सीमा रखते हैं। इसमें क्षमा शब्द नहीं।
Image credits: facebook
Hindi
दोबारा गलत हरकत करने का मौका न दें
वह कहते हैं कि यदि एक बार कोई गलती करने की कोशिश करे। दोबारा हरकत करने का चांस न दिया जाए।
Image credits: freepik
Hindi
दूसरी बार क्षमा का भी मौका नहीं
उनका कहना है कि उसे कानून या समाज के द्वारा दंड दिया जाए। एक बार क्षमा कर दिया तो आजकल ऐसे राक्षस है कि दोबारा क्षमा करने का मौका भी नहीं देंगे।
Image credits: freepik
Hindi
अपराधी विनय से नहीं मानता
वह कहते हैं कि आसुरी प्रवृत्ति को दंड विधान द्वारा ही शासित किया जाता है विनय के द्वारा नहीं।
Image credits: facebook
Hindi
परिवार के लोग प्रताड़ित कर रहें हो तो...
एक भक्त ने पूछा कि यदि घर परिवार के में ही ऐसे लोग हैं जो बार बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हों तो क्या किया जाए?
Image credits: facebook
Hindi
कानून की शरण में जाएं
उन्होंने कहा-कानून की शरण लेनी चाहिए। पिता, भाई या चाचा कोई भी हो। यदि कोई राक्षसी स्वभाव का है तो कानून या समाज का सहारा लें, आगे से उसकी अपराध प्रवृत्ति रूकने की गुंजाइश होती है।