Utility News

जियो-एयरटेल बाद अब VI ने दिया जोर का झटका, बढ़ा दिए रिचार्ज के दाम

Image credits: FREEPIK

VI ने महंगे किये रिचार्ज पैक

Jio-Airtel के बाद टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं जो 4 जुलाई से लागू भी हो गई हैं । 

Image credits: FREEPIK

2021 बाद टेलीकॉम कंपनियों का फैसला

बता दें, 2021 के बाद ये पहली बार है जब JIO-Airtel से लेकर वोडाफोन आइडिया ने इस कीमत पर प्लान में बड़ा बदलाव किया हो। VI इस वक्त 5जी लॉन्चिंग पर फोकस कर रहा है। 

Image credits: FREEPIK

महंगे हुए VI Recharge Plan

कीमत बढ़ने पर वोडाफोन आइडिया का 28 दिनों वाला पैक जो 179 रुपए था वह 199 रुपए का हो गया है। कंपनी ने दामों में 20 रुपए की वृद्धि की है। 

Image credits: FREEPIK

84 Days VI Recharge Plan

इसी तर 84 दिन वाले पैक कीमत 459 थी अब इसके लिए 509 रुपए देने होंगे,जहां 6GB Data मिलेगा। वहीं इसी लिस्ट में 1.5 और 2 जीबी डेटा पैक की कीमत 859 और 979 रुपए हो गई है। 

Image credits: FREEPIK

56 Days VI Recharge Plan

56 दिनों वाले 1.5जीबी डेटा पैक अब 479 की जगह 579 रुपए हो गया है। वहीं 2 जीबी रिचार्ज प्लान की कीमत 539 रुपए से बढ़कर अब 649 रुपए हो गई है। 

Image credits: FREEPIK

365 Day VI Recharge Plan

365 दिनों में 24 जीबी डेटा का पैक आने वाले पैक की कीमत 1799 से बढ़ाकर 1999 रुपए हो गई है। वहीं 1.5 जीबी डेटा पैक पहले 2899 में आता था अब ये इसकी कीमत 3499 रुपए हो गई है। 

Image credits: FREEPIK

VI Add on Data Plan

रिचार्ज में एक्स्ट्रा डेट प्लान की कीमतों में भी कंपनी बढ़ोत्तरी की है। जहां 1 दिन में एकजीबी डेट पैक अब 19 की जगह 22 रुपए में तो 3 दिन वाला डेटा पैक 38 नहीं 48 रुपए में मिलेगी। 

Image credits: FREEPIK
Find Next One