दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम 01 अगस्त से, देखें पूरा एकेडमिक कैलेंडर
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम 01 अगस्त से, देखें पूरा एकेडमिक कैलेंडर

दिल्ली यूनवर्सिटी ने इन क्लासेज के लिए जारी किया एकेडमिक कैलेंडर
Hindi

दिल्ली यूनवर्सिटी ने इन क्लासेज के लिए जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG, LLB, BA LLB(ऑनर्स), BBA LLB (ऑनर्स) और Btech प्रोग्राम्स के लिए 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

Image credits: iSTOCK
01 अगस्त से शुरू होंगी इस सेमेस्टर की क्लॉसेज
Hindi

01 अगस्त से शुरू होंगी इस सेमेस्टर की क्लॉसेज

नए शेड्यूल के अनुसार ऑड सेमेस्टर की क्लॉसेज 01 अगस्त 2024 से शुरू होंगी। मिड सेमेस्टर अवकाश 27 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 3 नवंबर 2024 तक चलेगा।

 

Image credits: iSTOCK
मिड सेमेस्टर प्रेपरेशन लीव से लेकर एग्जामिनेशन डेट तक शेड्यूल्ड
Hindi

मिड सेमेस्टर प्रेपरेशन लीव से लेकर एग्जामिनेशन डेट तक शेड्यूल्ड

मिड सेमेस्टर ब्रेक के बाद की क्लॉसेज 4 नवंबर 2024 से शुरू होंगी। क्लॉसेज का फैलाव, प्रेपरेशन लीव और प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

01 दिसंबर से शुरू होंगे इस सेमेस्टर के एग्जाम

ऑड सेमेस्टर के लिए थ्यौरी एग्जामिनेशन 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। विंटर ब्रेक 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक शेड्यूल्ड किया गया है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

सम सेमेस्टर के लिए इस डेट से शुरू होगा एकेडमिक सेशन

सम सेमेस्टर के लिए एकेडमिक सेशन 2 जनवरी 2025 से शुरू होगा और थ्यौरी एग्जाम 13 मई 2025 से आयोजित किए जाएंगे। मिड सेमेस्टर ब्रेक 9 मार्च  से 16 मार्च 2025 तक चलेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

मिड सेमेस्टर की क्लासेज इस दिन से होंगी शुरू

मिड सेमेस्टर की क्लासेज 17 मार्च 2025 से शुरू होंगी। क्लासेज फैलाव, प्रेपरेशन लीव व प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। समरब्रेक 1 जून से 20 जुलाई 2025 तक रहेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

PG समर वैकेसन की बढ़ाई गई डेट

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एकेडमिक सेशन 2024-25 के समर वैकेशन को 22 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2025 कर दिया गया है।

Image credits: iSTOCK

काम के जवाब: कौन सी 2 बातें जीवन में कभी नहीं होने देंगी फेल?

जियो-एयरटेल बाद अब VI ने दिया जोर का झटका, बढ़ा दिए रिचार्ज के दाम

ITR फाइल करने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें, वरना पड़ेगा पछताना

भगोड़े ललित मोदी की बेटी छाप रही करोड़ों,जानें कैसे बनी बिजनेस वुमन?