Utility News
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भक्त उनसे पूछ रहे हैं कि मृत लोगों का पिंड दान, तर्पण और श्राद्ध क्यों जरूरी है?
प्रेमानंद जी जवाब देते हुए कहते हैं कि जब मंत्रों द्वारा पिंड दान किया जाता है तो यह सबसे पहले भगवान के पास जाता है और फिर जीव जहां भी होता है, उसे पुण्य पहुंचा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि पूर्वज मृत्यु के बाद किसी भी योनि में हो। पिंड दान, तर्पण और दान उसे प्राप्त होता है।
वह कहते हैं कि हमे तो पता नहीं कि हमारे पूर्वज मृत्यु के पश्चात कहां हैं। पर भगवान को पता है। वह श्राद्ध आदि का पुण्य उन तक पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे जीव को फायदा पहुंचता है। उसकी उन्नति होती है और उसका मंगल होना शुरू हो जाता है।
प्रेमानंद जी कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार की सुख-समृद्धि बनी रहती है और धर्मात्मा पुत्र प्राप्त होता है।