रक्षाबंधन: विदेश से भेजें राखी और गिफ्ट, 10 मिनट में होगी डिलीवरी
Hindi

रक्षाबंधन: विदेश से भेजें राखी और गिफ्ट, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

फॉरेन कंट्रीज से भारत में अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं राखी और उपहार
Hindi

फॉरेन कंट्रीज से भारत में अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं राखी और उपहार

अब विदेश में रहने वाले लोग भारत में अपने प्रियजनों को राखी और उपहार भेज सकते हैं, वो भी सिर्फ 10 मिनट में। रक्षाबंधन के अवसर पर ब्लिंकिट ने इंटरनेशनल ऑर्डर सुविधा शुरू की है।

Image credits: iSTOCK
रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाने के लिए शुरू की गई ये सर्विस
Hindi

रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाने के लिए शुरू की गई ये सर्विस

रक्षाबंधन के खास मौके पर परिवारों में भाई-बहन के रिश्ते को जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार ब्लिंकिट ने त्योहार को और यादगार बनाने के लिए ये नई सुविधा की शुरुआत की है।

Image credits: iSTOCK
कब तक चालू रहेगी ये सर्विस?
Hindi

कब तक चालू रहेगी ये सर्विस?

जिसमें विदेश में रहने वाले लोग भी अपने भाई-बहनों को भारत में राखी और गिफ्ट भेज सकते हैं। ब्लिंकिट ने यह अनूठी सर्विस 19 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

किन फॉरेन कंट्रीज से शुरू हुई है ये स्पेशल सर्विस?

इस सर्विस के तहत USA, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान जैसे 6 इंटरनेशनल स्थानों से ऑर्डर दिए जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन ऑर्डर्स की डिलीवरी 10 मिनट के भीतर होगी।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

ब्लिंकिट के को-फाउंडर ने इस सर्विस को शुरू करने की बताई ये वजह

ब्लिंकिट के को-फाउंडर और CEO अलबिंदर ढींडसा ने इस खास पेशकश की जानकारी X पर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि ब्लिंकिट पर अब इंटरनेशनल ऑर्डर लाइव हो गए हैं।

 


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

सर्विस का उनका मकसद रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार को बनाना है खास

इस विशेष ऑफर के तहत लोग अपने भाई-बहनों को राखी और गिफ्ट भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सर्विस का उनका मकसद रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार को और भी खास बनाना है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

सर्विस को लेकर लोगों की क्या है प्रतिक्रिया?

इस नई सुविधा पर मिले-जुले कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों ने इसकी प्रशंसा की। कुछ ने इसे "सुपर सर्विस" कहा, तो कुछ ने इसे ब्लिंकिट की उत्कृष्ट सर्विस का एक और उदाहरण माना।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब स्थापित की गई थी ब्लिंकिट कंपनी?

ब्लिंकिट, जिसे 2013 में अलबिंदर ढींडसा ने स्थापित किया था, तेजी से एक प्रमुख क्विक-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, जिसने लोगों के खरीदारी करने के तरीके में बदलाव लाया है।

Image credits: iSTOCK

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: न्यू एग्जाम डेट, जाने कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

ITR: रिफंड में देरी होने पर गर्वनमेंट आपको देगी ब्याज, जानिए क्या करें

RBI ने लोन के नियमों में किए बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर