Utility News

कभी थे अंबानी-अडानी से अमीर,अब किराए के मकान में गुजर रही जिंदगी

Image credits: social media

कभी देश में था अंबानी-अडानी से अमीर बिजनेसमैन

जब भी देश के सबसे अरबपति लोगों में मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब देश में अंबानी फैमिली से ज्यादा अमीर शख्स भी था। 

Image credits: Getty

14000 करोड़ के मालिक होकर पैसे के मोहताज

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि विजयपत सिंघानिया है जो कभी 12 हजार करोड़ रुपए के मालिक थे लेकिन अब एक-एक पाई के मोहताज हैं। वह आज मिडिल क्लास इंसान की जिंदगी गुजार रहे हैं।

Image credits: social media

गौतम सिंघानिया के पिता है विजयपत सिंघानिया

विजयपत सिंघानिया गौतम सिंघानिया के पिता होने के साथ Raymond कंपनी की नींव रखने वाले हैं। उन्होंने ही कंपनी को शिखर तक पहुंचाया था लेकिन उसी बेटे ने पिता को बेदखल कर दिया।

Image credits: social media

पिता के साथ बेटे ने किया विश्वासघात

विजयपत सिंघानिया और गौतम सिंघानिया की लड़ाई घर से सड़क पर आ गई थी। उन्होंने सारे शेयर बेटे के नाम कर दिए थे। दोनों में जमीन को लेकर विवाद हुआ मामला कोर्ट पहुंच गया। 

Image credits: social media

गौतम सिंघानिया ने पिता को घर से निकाला

गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया के साथ रिश्ते इतने बिगड़ गए की उन्होंने पिता को घर से निकाल दिया। जो कभी लग्जरी लाइफ जीते थे वो आज किराए के मकान में जिंदगी काट रहे हैं।

Image credits: Getty

बेटे के खिलाफ कई बार दे चुके हैं बयान

बेटे की विश्वासघात की कसक कहीं ना कहीं विजयपत सिंघानिया के दिल में हैं। बहू-बेटे के विवाद में भी उन्होंने बेटे का साथ ना देकर बहू का साथ दिया था। 

Image credits: social media

पत्नी संग हुआ था गौतम सिंघानिया

इससे पहले गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज मोदी के साथ रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में आ चुके हैं। दोनों ने 32 साल के रिश्ते को तलाक पर खत्म करने का ऐलान किया था जिसने हैरान कर दिया था। 

Image credits: Getty

गौतम सिंघानिया पर पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौतम सिंघानिया पर पत्नी नवाज मोदी ने मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं नेटवर्थ की बात करें तो Reymond CEO गौतम सिंघानिया 14 हजार करोड़ के मालिक हैं। 

Image credits: Getty

लोस चुनाव Phase 4: करोड़पतियों की भरमार-24 गरीबों को भी जीत की दरकार

लोस चुनाव: 5 रीचेस्ट कैंडिडेट, सिर्फ 1 पर कर्ज और क्रिमिनल केस नहीं

Gold Rate Today:फिर आया सोने की कीमतों में उछाल,अबकी बार 73000 के पार

PM Kisan Samman Nidhi की 17वीं किस्त के लिए जरूर करा ले ये 4 काम