क्रेडिट कार्ड बंद करने के जानें 5 आसान स्टेप्स, बचाएं पैसे और परेशानी
Hindi

क्रेडिट कार्ड बंद करने के जानें 5 आसान स्टेप्स, बचाएं पैसे और परेशानी

जानिए कार्ड बंद करने के आवश्यक प्रॉसेस
Hindi

जानिए कार्ड बंद करने के आवश्यक प्रॉसेस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड बंद करना आसान हो गया है। जानिए कार्ड बंद करने के 5 सही तरीके और आवश्यक प्रॉसेस,जिससे आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
क्रेडिट कार्ड बंद करने में आनाकानी वाले बैंकों पर होगी कार्रवाई
Hindi

क्रेडिट कार्ड बंद करने में आनाकानी वाले बैंकों पर होगी कार्रवाई

कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि RBI ने क्रेडिट कार्ड बंद करने को लेकर क्या नियम तय किए हैं और इसे बंद करने का प्रॉसेस क्या है।
 

 

Image credits: iSTOCK
RBI के क्रेडिट कार्ड बंद करने के नियम
Hindi

RBI के क्रेडिट कार्ड बंद करने के नियम

RBI के अनुसार अगर कोई क्रेडिट कार्ड बंद करने का रिक्वेस्ट करता है, तो बैंक को इसे 7 दिनों में पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर बैंक 500 रुपये परडे के हिसाब से जुर्माना देना होगा।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्रेडिट कार्ड बंद करने का पहला नियम: सारा बकाया चुकाएं

सबसे पहले, अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया चुकाएं। बिना बकाया चुकाए कार्ड बंद नहीं किया जा सकता।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करें

कार्ड बंद करने से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आप कोई नुकसान न उठाएं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चेक करें

क्रेडिट कार्ड से जुड़े ऑटोमैटिक पेमेंट (जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम या अन्य बिल) की जांच करें और इन्हें किसी अन्य माध्यम से सेट करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. बैंक से संपर्क करें

अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए बैंक को कॉल करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें।

 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. कार्ड को काटें और नष्ट करें

सुरक्षा के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को तिरछा काटें और फिर उसे नष्ट कर दें, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके।

Image credits: iSTOCK

दुनिया की वो सेना: जिसका एक भी सैनिक युद्ध में नहीं हुआ शहीद

टैक्स देने में भी विराट कोहली बादशाह, धोनी और तेंदुलकर किस नंबर पर

महिलाएं पीरियड्स में प्रसाद बना सकती हैं? जानिए प्रेमानंद जी का जवाब

जीवन को बदलने वाले नीम करोली बाबा के 9 अनमोल सूत्र