Utility News
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड बंद करना आसान हो गया है। जानिए कार्ड बंद करने के 5 सही तरीके और आवश्यक प्रॉसेस,जिससे आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।
कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि RBI ने क्रेडिट कार्ड बंद करने को लेकर क्या नियम तय किए हैं और इसे बंद करने का प्रॉसेस क्या है।
RBI के अनुसार अगर कोई क्रेडिट कार्ड बंद करने का रिक्वेस्ट करता है, तो बैंक को इसे 7 दिनों में पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर बैंक 500 रुपये परडे के हिसाब से जुर्माना देना होगा।
सबसे पहले, अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया चुकाएं। बिना बकाया चुकाए कार्ड बंद नहीं किया जा सकता।
कार्ड बंद करने से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आप कोई नुकसान न उठाएं।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े ऑटोमैटिक पेमेंट (जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम या अन्य बिल) की जांच करें और इन्हें किसी अन्य माध्यम से सेट करें।
अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए बैंक को कॉल करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
सुरक्षा के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को तिरछा काटें और फिर उसे नष्ट कर दें, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके।