Utility News
क्या आप जानते हैं कि देश के खिलाड़ी कितना टैक्स देते होंगे और सबसे बड़ा टैक्सपेयर स्पोर्ट्समैन कौन है? इसका जवाब पता चल गया है। आइए इस बारे में जानते हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा, वह हैं क्रिकेटर विराट कोहली। फॉर्च्यून इंडिया मैगजीन की ओर से शेयर किए गए डेटा से यह जानकारी मिली है।
क्रिकेटर विराट कोहली ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए।
खेल सितारों में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने के मामले में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का दूसरा नंबर आता है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024 में 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
तीसरे हाइएस्ट टैक्स पेइंग खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रहे, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024 में 28 करोड़ रुपये का टैक्स दिया।
इसके बाद चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 23 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।
भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टैक्स चुकाने के मामले में 5वें स्पोर्ट्समैन हैं। उन्होंने 13 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
ऋषभ पंत इस लिस्ट में 6ठें स्थान पर हैं। उन्होंने 10 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए।