Hindi

जीवन को बदलने वाले नीम करोली बाबा के 9 अनमोल सूत्र

Hindi

नीम करोली बाबा के 9 प्रेरक कोट्स

नीम करोली बाबा के लाइफ कोट्स हमें जीवन की सच्ची राह दिखाते हैं। जानिए उनके 9 प्रेरक वचन जो आपके जीवन को बदल सकते हैं। 

Image credits: Twitter
Hindi

निःस्वार्थ भाव से सोचो

"मुझे कुछ नहीं चाहिए। मेरा अस्तित्व केवल सेवा के लिए है।" नीम करोली बाबा ने दूसरों की सेवा को ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य माना।
 

Image credits: Twitter
Hindi

आसक्ति बोध के समान है

बाबा का मानना था कि जहां आसक्ति है, वहां बोध और ज्ञान की कमी है। सच्ची मुक्ति के लिए आसक्ति से दूर रहें।

Image credits: Twitter
Hindi

हर किसी में भगवान देखें

नीम करोली बाबा ने बताया कि हर व्यक्ति में भगवान का वास है। भेदभाव न करें और सबमें ईश्वर को देखें।

Image credits: Twitter
Hindi

प्यार ही सच्चा लक्ष्य है

"यदि आप एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते, तो आप अपना लक्ष्य नहीं पा सकते।" प्यार से ही सच्ची सफलता मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सबके बारे में सोचो

"सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो।" बाबा का संदेश था कि हमें हर किसी की मदद करनी चाहिए और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

 

Image credits: pinterest
Hindi

भगवान ग़लत को सज़ा देता है

"सच बोलो और भगवान पर भरोसा करो।" नीम करोली बाबा का मानना था कि ईमानदारी और सच्चाई से जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है।

Image credits: our own
Hindi

पैसा और भगवान का विश्वास

"धन पर भरोसा करना भगवान में विश्वास की कमी है।" नीम करोली बाबा ने धन के पीछे भागने को व्यर्थ बताया और कहा कि असली शक्ति ईश्वर में है।
 

Image credits: our own
Hindi

ईश्वर ही सब कुछ है

"मैं कुछ नहीं करता, ईश्वर सब कुछ करता है।" बाबा ने हमें सिखाया कि ईश्वर ही सर्वशक्तिमान है, और वही सब कुछ संचालित करता है।

Image credits: social media

वो 9 अद्भुत बातें, जो डॉ. राधाकृष्णन को बनाती हैं खास

फर्जी UPI ऐप से सावधान! जानें कैसे हो रही है धोखाधड़ी और बचने के उपाय

इस बैंक ने बदले सेविंग एकाउंट, डिमांड ड्राफ्ट और लॉकर किराया के नियम

भारतीय DL पर इन 7 देशों में धड़ल्ले से कर सकते हैं ड्राईविंग