नीम करोली बाबा के लाइफ कोट्स हमें जीवन की सच्ची राह दिखाते हैं। जानिए उनके 9 प्रेरक वचन जो आपके जीवन को बदल सकते हैं।
"मुझे कुछ नहीं चाहिए। मेरा अस्तित्व केवल सेवा के लिए है।" नीम करोली बाबा ने दूसरों की सेवा को ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य माना।
बाबा का मानना था कि जहां आसक्ति है, वहां बोध और ज्ञान की कमी है। सच्ची मुक्ति के लिए आसक्ति से दूर रहें।
नीम करोली बाबा ने बताया कि हर व्यक्ति में भगवान का वास है। भेदभाव न करें और सबमें ईश्वर को देखें।
"यदि आप एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते, तो आप अपना लक्ष्य नहीं पा सकते।" प्यार से ही सच्ची सफलता मिलती है।
"सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो।" बाबा का संदेश था कि हमें हर किसी की मदद करनी चाहिए और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
"सच बोलो और भगवान पर भरोसा करो।" नीम करोली बाबा का मानना था कि ईमानदारी और सच्चाई से जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है।
"धन पर भरोसा करना भगवान में विश्वास की कमी है।" नीम करोली बाबा ने धन के पीछे भागने को व्यर्थ बताया और कहा कि असली शक्ति ईश्वर में है।
"मैं कुछ नहीं करता, ईश्वर सब कुछ करता है।" बाबा ने हमें सिखाया कि ईश्वर ही सर्वशक्तिमान है, और वही सब कुछ संचालित करता है।
वो 9 अद्भुत बातें, जो डॉ. राधाकृष्णन को बनाती हैं खास
फर्जी UPI ऐप से सावधान! जानें कैसे हो रही है धोखाधड़ी और बचने के उपाय
इस बैंक ने बदले सेविंग एकाउंट, डिमांड ड्राफ्ट और लॉकर किराया के नियम
भारतीय DL पर इन 7 देशों में धड़ल्ले से कर सकते हैं ड्राईविंग