Utility News
छोटी फैमिली के लिए एक अच्छी कर खरीदना टफ टास्क होता है जहां कम कीमत में अच्छा माइलेज और लो मेंटिनेस चाहिए होता है ऐसे में हैचबैक कारे लोगों की उम्मीद पर खरा उतरती है।
ऐसे में अगर फैमिली के लिए कर खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट के साथ मेंटेनेंस की चिंता सता रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए लो बजट कारों की लिस्ट लाए हैं।
दरअसल, यह कारें कम कीमत में शानदार मेंटेनेंस देती हैं और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है इतना ही नहीं इनकी कीमत केवल 3.99 लख रुपए से शुरू होती है।
मारुति एस्प्रेसो चार वेरिएंट में अवेलेबल है यह पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ आती है इसका सीएनजी वेरिएंट 32.73 किलोमीटर माइलेज देता है। इसकी की कीमत 4.26 लाख है
4.70 लाख की कीमत में रेनॉल्ट क्विड दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है यह 21 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है इसमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर का ऑप्शन देखने को मिलता है।
अगर बजट कम है तो मारुति अल्टो K10 को चुनें। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सीएनजी वेरिएंट के साथ भी आती है दोनों 24 किलोमीटर और 34 किलोमीटर का माइलेज देते हैं।
अगर आप मारुति अल्टो k10 रेनॉल्ट क्विड और मारुति एक्सप्रेस में किसी एक को ऑप्शन बनाते हैं तो इसका मेंटेनेंस खर्च भी काम है और यह लंबे वक्त तक आपका साथ देगी।