लो बजट में मिलेंगी शानदार कारें, एक की कीमत केवल 3 लाख
Image credits: our own
सिंगल फैमिली के लिए अफॉर्डेबल कारें
छोटी फैमिली के लिए एक अच्छी कर खरीदना टफ टास्क होता है जहां कम कीमत में अच्छा माइलेज और लो मेंटिनेस चाहिए होता है ऐसे में हैचबैक कारे लोगों की उम्मीद पर खरा उतरती है।
Image credits: our own
किफायती दाम पर खरीदें शानदार कार
ऐसे में अगर फैमिली के लिए कर खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट के साथ मेंटेनेंस की चिंता सता रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए लो बजट कारों की लिस्ट लाए हैं।
Image credits: our own
कीमत के साथ मेंटेनेंस में भी शानदार
दरअसल, यह कारें कम कीमत में शानदार मेंटेनेंस देती हैं और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है इतना ही नहीं इनकी कीमत केवल 3.99 लख रुपए से शुरू होती है।
Image credits: our own
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति एस्प्रेसो चार वेरिएंट में अवेलेबल है यह पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ आती है इसका सीएनजी वेरिएंट 32.73 किलोमीटर माइलेज देता है। इसकी की कीमत 4.26 लाख है
Image credits: our own
Renault kwid
4.70 लाख की कीमत में रेनॉल्ट क्विड दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है यह 21 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है इसमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर का ऑप्शन देखने को मिलता है।
Image credits: our own
Maruti Suzuki Alto K10
अगर बजट कम है तो मारुति अल्टो K10 को चुनें। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सीएनजी वेरिएंट के साथ भी आती है दोनों 24 किलोमीटर और 34 किलोमीटर का माइलेज देते हैं।
Image credits: our own
इन कारों का मेंटेनेंस भी है आसान
अगर आप मारुति अल्टो k10 रेनॉल्ट क्विड और मारुति एक्सप्रेस में किसी एक को ऑप्शन बनाते हैं तो इसका मेंटेनेंस खर्च भी काम है और यह लंबे वक्त तक आपका साथ देगी।