Utility News
LIC म्यूचुअल फंड ने अपनी 5 योजनाओं के नाम 01 जून से बदलने की घोषणा की है, जिनमें ऋण एवं इक्विटी स्कीमें शामिल हैं। फंड ने यूनिटधारकों को नोटिस-कम-एडिंडम के ज़रिए जानकारी दे दी है।
LIC MF मीडियम से लाॅग ड्यूरेशन बाॅड फंड से LIC MF मीडियम से लॉग ड्यूरेशन फंड हो जाएगा।
ये पांचों स्कीमें योजनाएं सॉल्यूशन ओरिएंटेड हैं - बच्चों का फंड, मीडियम से लांग ड्यूरेशन का फंड, बैंकिंग और PSU फंड, फोकस्ड फंड और वैल्यू फंड श्रेणियां हैं।
फंड हाउस ने बताया कि ये चेंजिंग 19 मई 2023 को म्यूचुअल फंड के लिए सेबी मास्टर सर्कुलर के पैराग्राफ 2.6 के अनुसार की गई है।
PIDRP के मुख्य इंफारमेशन मेमोरंडम और LIC म्यूचुअल फंड की अतिरिक्त जानकारी में नाम चेंज के अलावा स्कीमों के अन्य सभी रूल्स और टर्म्स में कोई चेंजिंग नहीं की गई है।
यह नोटिस एडेंडम स्कीम्स के SID और KIM और LIC म्यूचुअल फंड के SAI का एक अभिन्न अंग है, जिसे समय-समय पर संशोधित किया जाता है।