यूनिटधारकों को नोटिस-कम-एडिंडम के ज़रिए दी गई सूचना
LIC म्यूचुअल फंड ने अपनी 5 योजनाओं के नाम 01 जून से बदलने की घोषणा की है, जिनमें ऋण एवं इक्विटी स्कीमें शामिल हैं। फंड ने यूनिटधारकों को नोटिस-कम-एडिंडम के ज़रिए जानकारी दे दी है।
Image credits: Freepik
Hindi
1. LIC MF चिल्ड्रन गिफ्ट फंड चेंज होकर LICMF चिल्ड्रेन्स फंड हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
2. LIC MF मीडियम से लाॅग ड्यूरेशन बाॅड फंड का भी चेंज हुआ नाम
LIC MF मीडियम से लाॅग ड्यूरेशन बाॅड फंड से LIC MF मीडियम से लॉग ड्यूरेशन फंड हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
3. LIC MF बैंकिंग और PSU डेट फंड से LIC MF बैंकिंग और PSU फंड होगा।
Image credits: Freepik
Hindi
4. LIC MF फोकस्ड 30 इक्विटी फंड से LIC MF फोकस्ड फंड हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
5. LIC MF लॉन्ग टर्म वैल्यू फंड से LIC MF वैल्यू फंड हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
सॉल्यूशन ओरिएंटेड हैं ये स्कीमें
ये पांचों स्कीमें योजनाएं सॉल्यूशन ओरिएंटेड हैं - बच्चों का फंड, मीडियम से लांग ड्यूरेशन का फंड, बैंकिंग और PSU फंड, फोकस्ड फंड और वैल्यू फंड श्रेणियां हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
सेबी मास्टर सर्कुलर के अनुसार की गई चेंजिंग
फंड हाउस ने बताया कि ये चेंजिंग 19 मई 2023 को म्यूचुअल फंड के लिए सेबी मास्टर सर्कुलर के पैराग्राफ 2.6 के अनुसार की गई है।
Image credits: Freepik
Hindi
अन्य सभी रूल्स और टर्म्स में कोई चेंजिंग नहीं
PIDRP के मुख्य इंफारमेशन मेमोरंडम और LIC म्यूचुअल फंड की अतिरिक्त जानकारी में नाम चेंज के अलावा स्कीमों के अन्य सभी रूल्स और टर्म्स में कोई चेंजिंग नहीं की गई है।
Image credits: Freepik
Hindi
समय-समय पर की जाती है चेंजिंग
यह नोटिस एडेंडम स्कीम्स के SID और KIM और LIC म्यूचुअल फंड के SAI का एक अभिन्न अंग है, जिसे समय-समय पर संशोधित किया जाता है।