देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बन चुकी है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ले लिया है। अपना पहला आदेश और पहली कैबिनट मीटिंग कर चुके हैं।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को इस बार प्रधानमंत्री के तौर पर सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? आईए जानते हैं।
भारत के सबसे पावरफुल पोस्ट मानी जाने वाली पीएम की कुर्सी पर तीसरी बार बैठे नरेंद्र दामोदर दास मोदी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने के लिए 1.66 लाख रुपए पर मंथ सेलरी मिलती है।
19.92 लाख रुपए सालाना सैलरी में 50,000 रुपए बेसिक पे, 3,000 रूपए एक्सपेंस एलाउंस, 45,000 रुपए पार्लियामेंट्री एलांउस और 2,000 रुपए डेली एलाउंस के रूप में मिलता है।
PM मोदी ने इस बार अपने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई है। जिसमें उनकी इनकम के 2 सोर्स हैं। पहला PM पद के लिए मिलने वाली सेलरी और उसका इंटरेस्ट।
PM के कंप्रीजन में राष्ट्रपति को परमंथ 5 लाख व उपराष्ट्रपति को 4 लाख रुपये पर मंथ सेलरी दी जाती है। 2018 तक राष्ट्रपति की सैलरी 1.5 और उपराष्ट्रपति की सैलरी 1.25 लाख रुपये थी।
सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को कई प्रकार की फेसलटीज भी मिलेंगी। जिनमें प्रमुख रूप से 7 लोक कल्याण मार्ग, दिल्ली में मिला आधिकारिक आवास है।
PM को SPG की सिक्योरिटी, ऑफीसियल दौरों के लिए एयर इंडिया वन स्पेशल जहाज भी मिलता है, जो खासतौर से पूरी तरह से सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अलग से तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी सिर्फ मर्सिडीज-बेंज S650 गार्ड में यात्रा करते हैं, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ है। जिस पर AK-47 राइफलों की गोलियों का भी कोई असर नहीं होता है।
प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भी पीएम को 5 साल के पीरियड के लिए मुफ्त आवास, बिजली, पानी और यहां तक कि SPG सिक्योरिटी मिलती रहेगी।