Utility News
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभालते हुए पहले आदेश के रूप में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने का आदेश है। इस फाइल पर पीएम ने सिग्नेचर कर दिया है।
अगर आपने अभी तक अपना eKYC नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए अन्यथा आपका पैसा अटक जाएगा। इसके अलावा भूमि वेरीफिकेशन भी कराना जरूरी हो गया है।
eKYC और भू वेरीफिकेशन को आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। जिनकी दोनों प्रक्रियाएं पूरी होंगी, उन्हीं किसानों के एकाउंट में सम्मान निधि का पैसा आएगा।
पीएम मोदी के फाइल पर सिग्नेचर करने के साथ कहा कि उनकी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जल्द जारी ही जारी हो सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में किसानों और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं। इस बार 9.3 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिलेगी।
पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि सीधे किसानों के एकाउंट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। जिसके बाद से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है।
पीएम किसान स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फॉर्मर कॉर्नर्स में know your status पर क्लिक करें।
नए पेज पर know your registration number पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Get Mobile OTP पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आपको know your status पेज पर जाना है। जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration No.), कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें, स्टेटस दिखने लगेगा।