Utility News
कई बार आपने सुना और देखा होगा कि खाना बनाते समय LPG गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई, सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से हादसा हो गया। इस तरह की घटनाएं काफी भयावह होती हैं।
LPG गैस सिलेंडर ब्लास्ट के डर से बचने का ऑप्शन वाला सिलेंडर बाजार में आ गया है। हम बात कर रहे हैं कंपोजिट गैस सिलेंडर की, जो विस्फोट प्रूफ है।
ऐसे सिलेंडर तीन लेयर के बने होते हैं। इनमें हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (HDPE) की इनर लेयर, पॉलीमर रैप्ड फाइबर ग्लास और HDPE आउटर जैकेट होती है।
ये सिलेंडर वजन में काफी हल्के होते हैं। इनकी बॉडी पारदर्शी होती है, जिससे आपको पता चल जाता है कि सिलेंडर में कितना गैस बचा है।
इनमें जंग भी नहीं लगता, जिससे सिलेंडर की लाइफ सामान्य से ज्यादा होती है। ये 5Kg और 10Kg के 2 ऑप्शन में आते हैं।
बाजार में आपको इंडेन के कंपोजिट सिलेंडर मिल जाएंगे। फिलहाल इन पर कस्टमर को कोई सब्सिडी नहीं मिलती है।
10 किग्रा. वाले वैरिएंट के लिए 3000 रुपये और 5 किग्रा. वाले वैरिएंट के लिए 2200 रुपये जमा करने होते हैं।
आप सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर अपने मौजूदा इंडेन सिलेंडर को स्मार्ट सिलेंडर से बदल भी सकते हैं। इसकी डिलीवरी भी घर पर ही होती है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट किया है कि ये विस्फोट मुक्त हैं। यानी इनके इस्तेमाल से सिलेंडर फटने का खतरा कम होगा।