कौन हैं सीताराम येचुरी? JNU से MA, राजनीति के हैवीवेट, 10 खास बातें
Hindi

कौन हैं सीताराम येचुरी? JNU से MA, राजनीति के हैवीवेट, 10 खास बातें

सीताराम येचुरी कौन हैं?
Hindi

सीताराम येचुरी कौन हैं?

सीताराम येचुरी, भारतीय राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं। भारतीय मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं। जानिए उनके जीवन और करियर की अनकही कहानी।

Image credits: Getty
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
Hindi

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

12 अगस्त 1952 को चेन्नई में जन्मे, सीताराम हैदराबाद में पले-बढ़े। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए किया। 1969 के तेलंगाना आंदोलन ने उन्हें दिल्ली पहुंचा दिया।
 

Image credits: Getty
जेएनयू से एमए
Hindi

जेएनयू से एमए

सीताराम ने जेएनयू से एमए किया और पीएचडी की पढ़ाई के दौरान आपातकाल में गिरफ्तार हुए। उनका जेएनयू के वामपंथी छात्र आंदोलनों में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

Image credits: Getty
Hindi

तीन बार जेएनयू छात्र संघ प्रेसीडेंट बने

येचुरी 1977-78 के दौरान एक साल में तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। प्रकाश करात के साथ मिलकर जेएनयू में वामपंथी ताकतों का अभेद्य गढ़ बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

राजनीतिक करियर की शुरुआत

1974 में येचुरी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हुए और 1975 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से जुड़े।

Image credits: Getty
Hindi

CPI (M) में अहम भूमिका

1984 में, उन्हें सीपीआई (एम) की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया। 2015 में, वे पार्टी के महासचिव बने।

Image credits: Getty
Hindi

राज्यसभा सांसद

येचुरी दो बार राज्यसभा सांसद रहे और 1996 में संयुक्त मोर्चा सरकार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

Image credits: Getty
Hindi

बेटे का कोविड से निधन

येचुरी के बेटे आशीष येचुरी की 2021 में 34 वर्ष की आयु में कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। 

Image credits: Getty

कम बजट में BSNL का धमाकेदार प्लान, सालभर की वैलिडिटी और ढेर सारे फायदे

ATM से रोजाना कितना निकाल सकते हैं कैश? जानें टॉप 5 बैंकों की लिमिट

एक्टर जयम रवि: कितने साल के हुए? जानें नेटवर्थ और कॅरियर की खास बातें

GST Council Meeting: जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता, किसके बढ़ेंगे रेट?