Utility News
UPI ट्रांजेक्शन में ग्रोथ के बावजूद, अब भी ज्यादातर लोग कैश को प्राथमिकता देते हैं। ATM बूथ से कैस निकालना भी आसान है, लेकिन हर बैंक ने ATM से कैश निकालने की लिमिट तय कर रखी है।
ATM से कैश निकालने की लिमिट सभी बैंकों में अलग-अलग होती है। जानें SBI, PNB, HDFC, एक्सिस बैंक और BOB के ATM कैश विड्रॉल नियम और पर डे की कैश विड्रॉल की सीमाएं।
SBI के विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड्स पर कैस विड्रॉल की लिमिट अलग-अलग है। क्लासिक डेबिट कार्ड और मेस्ट्रो कार्ड से परडे 20,000 तो प्लेटिनम इंटरनेशनल कार्ड से 1 लाख निकाल सकते हैं।
Go लिंक्ड व टचटैप कार्ड की लिमिट 40,000 है। मेट्रो शहरों में महीने में 3 व अन्य शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद SBI ATM पर 5 और नॉन-SBI ATM पर 10 रुपये चार्ज कटता है।
PNB के ग्राहकों के लिए भी डेबिट कार्ड्स की कैश विड्रॉल की लिमिट तय की गई है। PNB प्लेटिनम डेबिट कार्ड से परडे 50,000 रुपये तक की कैश विड्रॉल की जा सकती है।
क्लासिक डेबिट कार्ड से 25,000 तक और गोल्ड डेबिट कार्ड से भी 50,000 तक विड्रॉल कर सकते हैं। PNB अपने ग्राहकों को मेट्रो शहरों में 3 और अन्य शहरों में 5 बार की सुविधा देता है।
HDFC बैंक के मिलेनिया व रिवार्ड्स कार्ड पर परडे 50,000 तक कैस विड्रॉल कर सकते हैं, जबकि मनीबैक डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 25,000 है। महीने में 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद चार्ज लगेगा।
एक्सिस बैंक में कैश विड्रॉल की लिमिट परडे 40,000 रुपये तक है। इसके अलावा, सभी विड्राॅल पर 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
BOB के BPCL, मास्टरकार्ड DI प्लेटिनम डेबिट कार्ड डेबिट कार्ड से परडे 50,000 रुपये तक की कैश विड्रॉल किया जा सकता है। मास्टरकार्ड क्लासिक DI कार्ड पर परडे की लिमिट 25,000 रुपये है।