Utility News

ATM से रोजाना कितना निकाल सकते हैं कैश? जानें टॉप 5 बैंकों की लिमिट

Image credits: iSTOCK

कैश इस्तेमाल पर अभी भी लोग हैं ज्यादा निर्भर

UPI ट्रांजेक्शन में ग्रोथ के बावजूद, अब भी ज्यादातर लोग कैश को प्राथमिकता देते हैं। ATM बूथ से कैस निकालना भी आसान है, लेकिन हर बैंक ने ATM से कैश निकालने की लिमिट तय कर रखी है।

Image credits: iSTOCK

ATM से कैश निकालने की लिमिट हर बैंक की है अलग

ATM से कैश निकालने की लिमिट सभी बैंकों में अलग-अलग होती है। जानें SBI, PNB, HDFC, एक्सिस बैंक और BOB के ATM कैश विड्रॉल नियम और पर डे की कैश विड्रॉल की सीमाएं।

 

Image credits: iSTOCK

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्या है रूल?

SBI के विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड्स पर कैस विड्रॉल की लिमिट अलग-अलग है। क्लासिक डेबिट कार्ड और मेस्ट्रो कार्ड से परडे 20,000 तो प्लेटिनम इंटरनेशनल कार्ड से 1 लाख निकाल सकते हैं।

 

Image credits: iSTOCK

SBI के अन्य कार्डों से विड्रॉल लिमिट

Go लिंक्ड व टचटैप कार्ड की लिमिट 40,000 है। मेट्रो शहरों में महीने में 3 व अन्य शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद SBI ATM पर 5 और नॉन-SBI ATM पर 10 रुपये चार्ज कटता है।
 

Image credits: iSTOCK

2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB के ग्राहकों के लिए भी डेबिट कार्ड्स की कैश विड्रॉल की लिमिट तय की गई है। PNB प्लेटिनम डेबिट कार्ड से परडे 50,000 रुपये तक की कैश विड्रॉल की जा सकती है।

 

 

Image credits: iSTOCK

PNB के क्लासिक डेबिट कार्ड से कर सकते हैं कितना विड्रॉल?

क्लासिक डेबिट कार्ड से 25,000 तक और गोल्ड डेबिट कार्ड से भी 50,000 तक विड्रॉल कर सकते हैं। PNB अपने ग्राहकों को मेट्रो शहरों में 3 और अन्य शहरों में 5 बार की सुविधा देता है। 

 

Image credits: iSTOCK

3. HDFC बैंक

HDFC बैंक के मिलेनिया व रिवार्ड्स कार्ड पर परडे 50,000 तक  कैस विड्रॉल कर सकते हैं, जबकि मनीबैक डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 25,000 है। महीने में 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद चार्ज लगेगा।
 

Image credits: iSTOCK

4. एक्सिस बैंक


एक्सिस बैंक में कैश विड्रॉल की लिमिट परडे 40,000 रुपये तक है। इसके अलावा, सभी विड्राॅल पर 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

 

Image credits: iSTOCK

5. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

BOB के BPCL, मास्टरकार्ड DI प्लेटिनम डेबिट कार्ड डेबिट कार्ड से परडे 50,000 रुपये तक की कैश विड्रॉल किया जा सकता है। मास्टरकार्ड क्लासिक DI कार्ड पर परडे की लिमिट 25,000 रुपये है।

Image credits: iSTOCK

एक्टर जयम रवि: कितने साल के हुए? जानें नेटवर्थ और कॅरियर की खास बातें

GST Council Meeting: जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता, किसके बढ़ेंगे रेट?

iPhone की 10 खास बातें, जानें पहली डिवाइस कब आई, क्‍या थे फीचर?

भेड़ियों के बारे में 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, नहीं जानते होंगे आप