रिचार्ज प्लान रिवाईज के बाद डेटा बेनीफिट में की गई कटौती
Recently Jio, Airtel और Vodafone Idea ने 03 जुलाई 2024 से अपने रिचार्ज प्लान रेट बढ़ा दिए हैं। अभी उस झटके से यूजर्स उबर नहीं पाए थे कि एक और झटका लग गया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
अनलिमिटेड डेटा देना किया बंद
प्राइवेट सेक्टर की एक टेलीकाॅम कंपनी ने अब अनलिमिटेड डेटा की सुविधा बंद कर दी है। जी हां आपने सही सुना और वो कंपनी वोडाफोन आइडिया है, जिसने अपने प्लान रेट्स 50 रु तक बढ़ाए हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
Vi के इस प्लान में मिलता है OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन
Vi इस बढ़ोत्तरी के बाद भी इसमें OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें आपको अमेजन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार या सोनी लिव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
Vi ने प्लान में क्या किया बदलाव?
Vodafone Idea कंपनी ने रिचार्ज प्लान महंगे करने के साथ-साथ बेनिफिट्स में भी चेंजेज कर दिया है। जिससे Vi कस्टमर को एक और झटका लगा है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
Vi ने अपने पोस्टपेड प्लान के रेट्स किए चेंज
Vi अपने 701 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 751 रुपये कर दी थी। हालांकि ये बढ़ोत्ती Jio और Airtel ने भी की है। लेकिन इस प्लान में बेनिफिट्स भी कम कर दिए गए हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
751 रुपये वाले Vi प्लान में क्या बेनीफिट दिए जा रहे हैं?
Vi के 751 रुपये वाले प्लान में हर महीने 150 GB डेटा, 3000 SMS मिलते हैं। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। मतलब हर महीने बचा हुआ डेटा यूज कर पाएंगे।
Image credits: iSTOCK
Hindi
751 रुपये वाले Vi प्लान पहले क्या-क्या मिलता था ?
701 रुपए के प्लान में पहले यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता था। इसे बिंज ऑल नाइट नाम दिया गया था। जिसे अब बंद कर दिया गया है।