Utility News

किर्गिस्तान के टॉप 5 मेडिकल कालेज, जो MBBS के लिए हैं सबसे बेस्ट

Image credits: social media

विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टुडेंटों के लिए बेस्ट ऑप्शन

विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंटों के लिए किर्गिस्तान के 5 टॉप मेडिकल कालेज हैं, जहां MBBS की पढ़ाई सबसे बढ़िया और सुविधाजनक मानी जाती है। 

Image credits: social media

1. किर्गिज़ स्टेट मेडिकल अकादमी(KYRGYZ STATE MEDICAL ACADEMY)

किर्गिस्तान के 5 टॉप मेडिकल कालेजों में प्रमुख चिकित्सा संस्थान जो अपने व्यापक MBBS प्रोग्राम और वर्ल्ड क्लास फैसेल्टीज के लिए जाना जाता है।

 

 

 

Image credits: social media

2. एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट(ASIAN MEDICAL INSTITUTE)

किर्गिस्तान के टॉप मेडिकल कालेजों में शामिल एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट अत्याधुनिक मेडिकल एजूकेशन टेकिंग टेक्नोलॉजी और एकेडमिक उत्कृष्टता के प्रति अपने समर्पण के लिए प्रसिद्ध है।

Image credits: social media

3. जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी (JALALABAD STATE UNIVERSITY)

किर्गिस्तान के टॉप मेडिकल कालेजों में एक जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी अपने हाईएस्ट मेडिकल प्रोग्राम और छात्रों की लर्निंग का समर्थन करने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है।

 

Image credits: social media

4. ओएसएच स्टेट यूनिवर्सिटी(OSH STATE UNIVERSITY)

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी छात्रों की फेवरेट यूनिवर्सिटी में ओएसएच स्टेट यूनिवर्सिटी का भी नाम आता है। यहां की हाईटेक व्यवस्था विदेशी छात्रों को खूब लुभाती है। 

 

Image credits: social media

5.किर्गिज़ रशियन स्लाविक यूनिवर्सिटी (KYRGYZ RUSSIAN SLAVIC)

किर्गिज रशियन स्लाविक यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई के लिए विदेशी छात्रों की भीड़ रहती है। यहां पढ़ाई करने वाले बच्चे ज्यादातर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी होते हैं।

 

 

Image credits: social media

MBBS के लिए किर्गिस्तान क्यों जाते हैं बच्चे? ये हैं 8 प्रमुख कारण

हरियाणा से UP तक गर्मी का टॉर्चर, तापमान 44 डिग्री के पार

अरबपतियों से ज्यादा इन शाही परिवारों के ठाठ,अमीरी में नहीं किसी से कम

पाकिस्तान में भी चलते हैं Jio-Airtel के सिम? जानें यहां कौन है बादशाह