UPSC ने सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रजिस्टर्ड कैंडिडेट वेबसाइट - upsc.gov.in या upsconline.nic.in से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
सेंटर पर ये डाक्यूमेंट लेकर जाना है अनिवार्य
एडमिट कार्ड एक्सेस करने की लास्ट डेट 16 जून है। कैंडिडेटों को E-एडमिट कार्ड (मूल) फोटो ID साथ ले जाना होगा। कार्ड को सिविल सेवा एग्जाम 2024 के लास्ट रिजल्ट तक सुरक्षित रखना होगा।
Image credits: Twitter
Hindi
एग्जाम सेंटर पर कब पहुंचा है?
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी उल्लेख किया गया है कि एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में छात्रों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
Image credits: Twitter
Hindi
पहलले 26 मई को होना था एग्जाम
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले इस एग्जाम के लिए 26 मई 2024 की डेट निर्धारित की गई थी।
Image credits: Twitter
Hindi
अब इस उेट को कराई जाएगी परीक्षा
अप्रैल-जून 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के कारण एग्जाम के टाइम टेबल को रिवाइज करके 16 जून कर दिया गया था।
Image credits: Twitter
Hindi
किस विभाग में कितने पदों के लिए होगा एग्जाम?
आयोग ने इस वर्ष CSE के लिए कुल 1,056 और IFOS के लिए 150 रिक्तियों की घोषणा की है, जो पिछले वर्ष के 1,105 पदों से कम है, जबकि 2021 में यह 712 और 2020 में 796 थी।
Image credits: Twitter
Hindi
मल्टीपल क्वेश्चन पेपर में होगी माइनस मार्किंग
इसमें बहुविकल्पीय क्वेश्चन से रिलेटेड 2 पेपर होंगे। धारा 2 के उपखंड (A) में निर्धारित सब्जेक्ट में मैक्सिमम 400 नंबर होंगे। मल्टिपल क्वेश्चन पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी।