Utility News

आधार अपडेट करें मुफ्त में, जानें आसान तरीका

Image credits: FREEPIK

आधार कार्ड क्यों जरूरी है?

आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती, जैसे नाम, पता या जन्मतिथि में त्रुटि, आपके काम में रुकावट डाल सकती है। 

Image credits: FREEPIK

आधार अपडेट के लिए देना होता है पैसा

UIDAI द्वारा आधार अपडेट की सुविधा दी जाती है, लेकिन पहले इसके लिए शुल्क देना पड़ता था। अब, यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध है।

Image credits: FREEPIK

कैसे आधार कार्ड फ्री में अपडेट करें?

UIDAI ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए फ्री में सुविधा देने की घोषणा की है। यह अवसर 14 दिसंबर 2024 तक वैध है।
 

Image credits: FREEPIK

ये है प्रॉसेस

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। लॉगिन करें और अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करें।
 

Image credits: Social Media X

URN नोट करें

अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नोट कर लें या स्लिप डाउनलोड कर लें। अपडेट के बाद, आप अपने URN से आधार कार्ड अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Image credits: Social Media X

14 दिसम्बर तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं आधार

14 दिसंबर 2024 तक ही आप आधार को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। इसके बाद, आपको इसके लिए शुल्क देना होगा।

Image credits: Social Media X

किसी की मौत के बाद आधार-पैन का क्या करें? जानें सही प्रॉसेस

UPI से गलत खाते में पैसे गए? ये उपाय बचा सकते हैं नुकसान

इस देश में जमीन से लेकर बिजली-पानी तक फ्री, पर नहीं कर सकते ये काम

Premanand Maharaj:'लोग क्या कहेंगे?' का डर कैसे खत्म करें?