रेलवे में पानी की बोतल पर 15 की जगह 20 रुपये वसूले? यहां करें शिकायत
Hindi

रेलवे में पानी की बोतल पर 15 की जगह 20 रुपये वसूले? यहां करें शिकायत

क्या आपने पानी की बोतल के ज्यादा पैसे दिए?
Hindi

क्या आपने पानी की बोतल के ज्यादा पैसे दिए?

ट्रेन में पानी की बोतल की एमआरपी 15 रुपये है, लेकिन अगर वेंडर आपसे 20 रुपये मांगता है, तो यह गलत है। जानिए कैसे करें शिकायत।

Image credits: Freepik
रेलवे का नियम क्या कहता है?
Hindi

रेलवे का नियम क्या कहता है?

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, वेंडर एमआरपी से अधिक चार्ज नहीं कर सकते। अगर ऐसा होता है, तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Image credits: Twitter
कहां करें शिकायत?
Hindi

कहां करें शिकायत?

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर 1800111139 का भी उपयोग करें।

Image credits: Twitter
Hindi

मैसेज से शिकायत करें

पानी की बोतल पर ओवरचार्जिंग की शिकायत के लिए 9717630982 पर मैसेज करें।

Image credits: Twitter
Hindi

ऑनलाइन शिकायत का तरीका

रेल मदद पोर्टल पर जाएं। अपनी शिकायत दर्ज करें और शिकायत नंबर से स्टेटस ट्रैक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ये है रेल मदद की वेबसाइट

https://railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp पर कंप्लेन दर्ज की जा सकती है।
 

Image credits: our own

Mahakumbh 2025: क्यों 12 साल में एक बार होता है यह महापर्व?

Mahakumbh 2025: क्या है शाही स्नान और इसकी परंपरा?

घर के भोजन को प्रसाद के रूप में खाने से क्या फायदे होते हैं?

जानें प्रेमानंद महाराज से मिलने का सरल तरीका: यहां पूरी जानकारी