Utility News

फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, इन स्टेप्स से उठाएं फायदा

Image credits: Freepik

बढ़ी आधार कार्ड अपडेशन डेट

अगर आप UIDAI की डेडलाइन डेट पर आधार कार्ड अपडेट ना कराने को लेकर परेशान थे तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, फ्री आधार कार्ड अपडेट को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

Image credits: our own

14 जून थी लास्ट डेट

बता दें, UIDAI ने आदेश जारी कर कहा था कि जिन लोगों की आधार कार्ड अपडेट नहीं है वह 14 जून तक फ्री अपडेशन कर सकते हैं हालांकि अब इसे डेडलाइन 14 सितंबर कर दी गई है। 

Image credits: our own

किन लोगों को कराना होगा अपडेट?

UIDAI ने उन लोगों के लिए ये आदेश जारी किया है जिनका आधार कार्ड बने 10 साल हो गया है और उन्होंने इसे अपडेट नहीं कराया है। अगर आप इसे अपडेट नहीं कराते हैं तो ये किसी काम नहीं होगा। 

Image credits: our own

बॉयोमेट्रिक-एड्रेस करना होगा अपडेट

UIDAI के अनुसार हर शख्स को 10 साल में अपना आधार कार्ड में बॉयोमैट्रिक और एड्रेस चेंज कराना होगा ताकि उन्हें आगे चलकर कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ें। 

Image credits: Getty

घर बैठे करें आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। जहां आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करें। फिर Proceed to update address पर क्लिक करें। 

Image credits: twitter

OTP संग करें डॉक्यूमेंट अपडेट

अब रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट ऑप्शन पर क्लि करें। इसके बाद न्यू पेज में डिटेल आएगी,जहां उसको वेरीफाई कर हाइपरलिंक पर क्लिक करें। 


 

Image credits: Freepik

हो जाएगा आधार कार्ड अपडेट

इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड अपडेट का ऑप्शन आएगा। जिसका मतलब है कि आधार कार्ड अपडेट हो गया है। साथ में 14 डिजिट का URN नंबर मिलेगा। जिससे आप आधार को ट्रेक कर सकते हैं। 


 

Image credits: twitter

कोई MRP से ज्यादा पर बेच रहा सामान तो कहां करें शिकायत, जानें प्रोसेस

टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 ट्रिक्स

60 महीनों में पैसा डबल, पोस्ट ऑफिस की ये 4 स्कीम कर देंगी मालामाल

Ration-Aadhaar Link करने के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप