यूपी में कब और कैसे मिलेगा सस्ता घर? जानें नई योजना की पूरी डिटेल

Utility News

यूपी में कब और कैसे मिलेगा सस्ता घर? जानें नई योजना की पूरी डिटेल

Image credits: Pinterest
<p>प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत यूपी में किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराए जाएंगे। जानिए इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।</p>

उत्तर प्रदेश में कब और कैसे मिलेगा सस्ता घर?

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत यूपी में किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराए जाएंगे। जानिए इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

Image credits: Pinterest
<p>गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को कम कीमत पर घर दिए जाएंगे। बीएलसी योजना के तहत ईडब्ल्यूएस परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।<br />
 </p>

क्या है योजना?

गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को कम कीमत पर घर दिए जाएंगे। बीएलसी योजना के तहत ईडब्ल्यूएस परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
 

Image credits: Pinterest
<p>सरकार द्वारा बेनिफिशियरी बेस्ड कंस्ट्रक्शन स्कीम और अफोर्डेबल हाउसिंग योजना चलाई जाएगी।</p>

यह योजना चलाएगी सरकार

सरकार द्वारा बेनिफिशियरी बेस्ड कंस्ट्रक्शन स्कीम और अफोर्डेबल हाउसिंग योजना चलाई जाएगी।

Image credits: Pinterest

वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं व अकेली महिलाओं को अतिरिक्त सहायता

इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 30,000 रु. और विधवाओं व अकेली महिलाओं को 20,000 रु. की अतिरिक्त सहायता। 12 महीने में घर पूरा करने पर 10,000 रु. का विशेष बोनस।

Image credits: Pinterest

कैसे मिलेगी आर्थिक सहायता?

ईडब्ल्यूएस परिवारों को 30-45 वर्ग मीटर में मकान बनाने के लिए केंद्र से 1.5 लाख रु. और राज्य से 1 लाख रु. दिए जाएंगे।

Image credits: Pinterest

क्या निजी प्रोजेक्ट में भी मिलेगा लाभ?

लाभार्थियों को 40:40:20 अनुपात में आर्थिक सहायता मिलेगी। निजी प्रोजेक्ट में घर लेने पर रिडीमेबल हाउसिंग वाउचर भी दिया जाएगा।

Image credits: pinterest

बिना टिकट चढ़ गए ट्रेन में? जानिए क्या TTE से ले सकते हैं टिकट

Budget 2025: क्यों लाल रंग में पेश होता है भारत का बजट? 

कौन हैं उपेंद्र यादव? विराट कोहली के होते हुए बटोरी सुर्खियां

रणजी में विराट कोहली को कितने पैसे मिल रहे? जानकर यकीन नहीं होगा