Utility News
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत यूपी में किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराए जाएंगे। जानिए इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को कम कीमत पर घर दिए जाएंगे। बीएलसी योजना के तहत ईडब्ल्यूएस परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
सरकार द्वारा बेनिफिशियरी बेस्ड कंस्ट्रक्शन स्कीम और अफोर्डेबल हाउसिंग योजना चलाई जाएगी।
इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 30,000 रु. और विधवाओं व अकेली महिलाओं को 20,000 रु. की अतिरिक्त सहायता। 12 महीने में घर पूरा करने पर 10,000 रु. का विशेष बोनस।
ईडब्ल्यूएस परिवारों को 30-45 वर्ग मीटर में मकान बनाने के लिए केंद्र से 1.5 लाख रु. और राज्य से 1 लाख रु. दिए जाएंगे।
लाभार्थियों को 40:40:20 अनुपात में आर्थिक सहायता मिलेगी। निजी प्रोजेक्ट में घर लेने पर रिडीमेबल हाउसिंग वाउचर भी दिया जाएगा।