Utility News

आसमान से बरस रही आग, कानपुर-बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पार

Image credits: FREEPIK

पूर्व से उत्तर तक भीषण गर्मी का प्रकोप

एक तरफ जहां साउथ के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो दूसरी ओर पूर्व से लेकर उत्तर तक भीषण गर्मी का प्रचंड देखने को मिल रहा है पर 46 डिग्री के पार हो गया है। 

Image credits: FREEPIK

कानपुर और बाड़मेर रहे देश की सबसे गर्म शहर

बीते दिन बाड़मेर और कानपुर देश में सबसे गर्म शहर रहे जहां तापमान 46.9 डिग्री पहुंच गया दोनों ही शहरों में लू के थेपड़ों ने भी लोगों को परेशान किया। 

Image credits: FREEPIK

राजस्थान में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी

भीषण गर्मी से राजस्थान में हाल खराब है जहां जैसलमेर में 46.2 बाड़मेर 46.9 बीकानेर 45.5 चूरू 45.5 और कोटा में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 
 

Image credits: Freepik

मध्य प्रदेश का ग्वालियर रहा सबसे गर्म

वहीं मध्य प्रदेश में 45 डिग्री तापमान के साथ ग्वालियर सबसे गर्म रहा। गुना में 43.8 उज्जैन 42.6 और रतलाम 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

Image credits: FREEPIK

पंजाब हरियाणा में भी तपती गर्मी कर रही परेशान

पंजाब के लुधियाना में तापमान 45.02 डिग्री रिकार्ड किया गया अमृतसर पटियाला 44.3 और हरियाणा का हिसार 45.3 के साथ गर्म रहा। अंबाला भिवानी रोहतक  चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री से रहा।

Image credits: FREEPIK

गर्मी से परेशान हुए दिल्लीवासी

वही मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली वासियों को गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली राजधानी में 45.02 तापमान के साथ सबसे गर्म आया नगर रहा। वहीं पालम 44.02 और सफदरगंज 43.7 डिग्री रहा। 

Image credits: Freepik

उत्तर प्रदेश में भी हीट वेव का कहर

यूपी में 46.9 डिग्री टेंप्रेचर के साथ कानपुर सबसे गर्म रहा बुलंदशहर ,हरदोई,झांसी लखनऊ, आगरा, मेरठ में तापमान 44 डिग्री से रहा। गोरखपुर में तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया।
 

Image credits: FREEPIK

गुजरात में भी गर्मी दिख रही तेवर

गुजरात में भी गर्मी के टॉर्चर से लोग परेशान हैं यहां पर सबसे गर्म सुंदर नगर रहा जहां का तापमान 45.50 डिग्री राजकोट, गांधीनगर, भुज में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा।

Image credits: FREEPIK
Find Next One