Utility News

दिल्ली यूनिवर्सिटी Phd इंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए ये है गाईडलाइन

Image credits: Guidelines

UGC NET स्कोर का होगा उपयोग

Delhi University PhD Entrance Exam 2024 के लिए Phd में प्रवेश के लिए युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल इलेजिबिलीटी टेस्ट (UGC NET) स्कोर का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
 

Image credits: Guidelines

3 कैटेगरी में तय होगी पात्रता

यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर किसी भी कैंडिडेट की 3 कैटेगरी के आधार पर पात्रता तय की जाएगी। इसमें बताए गए निर्देशों के आधार पर आप भी अपनी पात्रता चेक करके अप्लाई कर सकते हैं।

 

Image credits: Guidelines

कैटेगरी- 1

JRF  Awards और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति नेट-योग्य कैंडिडेट सभी 3 कैटेगरी के लिए पात्र हैं- JRF, सहायक प्रोफेसर और Phd इंट्रेंस।

Image credits: Guidelines

कैटेगरी- 2

सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश - नेट-योग्य कैंडिडेट सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्र हैं, लेकिन जेआरएफ के लिए पात्र नहीं हैं।

Image credits: Guidelines

कैटेगरी-3

Phd में प्रवेश के लिए केवल नेट-योग्य उम्मीदवार ही पात्र हैं, जेआरएफ या सहायक प्रोफेसर पात्र नहीं हैं। 

Image credits: Guidelines

यूजीसी के गजट के अनुसार होगा जेआरएफ कैटेगरी में प्रवेश

JRF कैटेगरी के तहत प्रवेश के लिए यूजीसी नोटीफिकेशन डेट 7 नवंबर 2022 को प्रकाशित इंडिया गजट में एक्स्ट्राआर्डिनरी नंबर 544 पर तय मानकों का पालन करना अनिवार्य है।

 

Image credits: Guidelines

PHD में प्रवेश के लिए कैसे मिलेगा वेटेज?

पीएचडी प्रवेश के लिए नेट अंकों के लिए 70% और इंटरव्यू के अंकों के लिए 30% वेटेज मिलेगा। कैंडिडेट के नेट स्कोर कैटेगरीज 2 और 3 के तहत एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए वैलिड होंगे।

Image credits: Guidelines

विदेश में भी इंट्रेस एग्जाम कराता है डीयू

दिल्ली  विश्वविद्यालय पीएचडी प्रोग्राम के लिए विदेश में इंट्रेंस एग्जाम आयोजित कर सकता है। जहां यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन नहीं करता है, जैसे पुर्तगाली, इतालवी, इंजीनियरिंग आदि। 

Image credits: Instagram

DU अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा एडमीशन की सूचना

दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट - Admissions.uod.ac.in पर एक विस्तृत पीएचडी सूचना बुलेटिन 2024 जारी करेगा।

 

Image credits: Instagram

CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स मार्क वेरीफिकेशन के लिए करें अप्लाई

रौला काट कर रहे ये दमदार AC, कीमत 30 हजार से भी कम

CRPC Section164: स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार के लिए बना मुसीबत

Swati Maliwal Case में विभव को किस सेक्शन में कितनी हो सकती है सजा