UP के 7 नए मेडिकल कॉलेजों में होगी MBBS की पढ़ाई, जुड़ीं 600 नई सीटें

Utility News

UP के 7 नए मेडिकल कॉलेजों में होगी MBBS की पढ़ाई, जुड़ीं 600 नई सीटें

Image credits: iSTOCK
<p>नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एजूकेशनल ईयर 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।</p>

NMC की तरफ से मिली मंजूरी

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एजूकेशनल ईयर 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

Image credits: iSTOCK
<p>मेडिकल कॉलेजों में नए एडिशन से UP में 600 MBBS सीटें बढ़ जाएंगी। जिसके बाद UP के सरकारी, प्राइवेट और PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों में 10,500 MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।</p>

<p> </p>

<p> </p>

UP में अब कितनी हो जाएंगी MBBS की सीटें?

मेडिकल कॉलेजों में नए एडिशन से UP में 600 MBBS सीटें बढ़ जाएंगी। जिसके बाद UP के सरकारी, प्राइवेट और PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों में 10,500 MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।

 

 

Image credits: iSTOCK
<p>इस बीच 13 में से शेष बचे 6 नए मेडिकल कॉलेज फिर से NMC से मंजूरी के लिए अनुरोध करेंगे। NMC से अनुमति मिलने के बाद इन मेडिकल कॉलेजों को भी परमीशन लेटर मिल जाएंगे।</p>

<p> </p>

13 में से सिर्फ 7 को मिली MBBS प्रोग्राम के लिए मंजूरी

इस बीच 13 में से शेष बचे 6 नए मेडिकल कॉलेज फिर से NMC से मंजूरी के लिए अनुरोध करेंगे। NMC से अनुमति मिलने के बाद इन मेडिकल कॉलेजों को भी परमीशन लेटर मिल जाएंगे।

 

Image credits: iSTOCK

अन्य मेडिल कालेजों में भी बढ़ीं MBBS की सीटें

इनके अलावा राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों को भी सीटों के नंबर बढ़ाने की अनुमति मिली है, जिनमें सरकारी, प्राइवेट और पीपीपी मॉडल के तहत संचालित कॉलेज शामिल हैं।

 

Image credits: iSTOCK

डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने क्या कहा?

डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन किंजल सिंह के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूपी के 7 नए मेडिकल कालेजो को MBBS की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल गई है।

 

Image credits: iSTOCK

CM योगी ने की थी हेल्थ मिनिस्टर से मुलाकात

यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ राज्य में 13 नए मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के बारे में चर्चा के बाद आया है।
 

Image credits: iSTOCK

इन कालेजों में मिली MBBS प्रोग्राम की अनुमति

उनकी चर्चा के बाद बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर में आटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेजों के लिए परमीशन लेटर जारी किए गए हैं।

Image credits: iSTOCK

आगरा व मेरड के मेडिकल कालेजों में बढ़ीं सीटें

इनके अलावा सरकारी मेडिकल कालेज आगरा में 72 और मेरठ 50 सीटें बढ़ भी गई हैं। जिसके बाद आगरा मेडिकल कॉलेज में कुल 200 सीटें और मेरठ मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हो गई हैं।

 

Image credits: iSTOCK

PPP मोड के तीन मेडिकल कालेजों में भी होगी MBBS की पढ़ाई

शामली, महाराजगंज और संभल में PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों को भी 2024-25 सेशन के लिए क्रमशः 150, 150 और 50 MBBS सीटों के लिए परमीशन लेटर मिला है।

 

 

Image credits: iSTOCK

गोरखपुर व हापुड़ में 150 MBBS की सीटें बढीं

गोरखपुर में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के नए मेडिकल कॉलेज को 50 MBBS सीटों के लिए LOP दिया गया है। हापुड़ GS मेडिकल कॉलेज की 100 सीटें बढ़ार कुल 250 कर दी गई हैं।

 

 

Image credits: iSTOCK

UP में इस साल कुल कितनी MBBS सीटों की हुई बढ़ोत्तरी

यूपी में  इस वर्ष 722 MBBS सीटों की वृद्धि के साथ 2024-25 सेशन के लिए 3,828 से बढ़कर 4,550 हो गई है। एएनआई के अनुसार प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें बढ़ीं हैं।

 

 

Image credits: iSTOCK

प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों 150 MBBS सीटों का इजाफा

प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में पहले 5,450 MBBS सीटें थीं, जो अब बढ़कर इस सेशन में 5,600 हो गई हैं। इसके अलावा 3 नए PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए 350 सीटें होंगी।

Image credits: iSTOCK

सरकारी स्कीम्स: इस राज्य में किसानों का कर्ज माफ,MSP पर भी बड़ा ऐलान

Indian Post GDS के लिए खत्म होने वाली है लास्ट डेट, जल्दी करें अप्लाई

शेयर मार्केट में काेहराम, ताश के पत्ते की तरह बिखर गए ये 10 शेयर

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों को मिला बंपर फायदा, जाने क्या है स्कीम