Utility News
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एजूकेशनल ईयर 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
मेडिकल कॉलेजों में नए एडिशन से UP में 600 MBBS सीटें बढ़ जाएंगी। जिसके बाद UP के सरकारी, प्राइवेट और PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों में 10,500 MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।
इस बीच 13 में से शेष बचे 6 नए मेडिकल कॉलेज फिर से NMC से मंजूरी के लिए अनुरोध करेंगे। NMC से अनुमति मिलने के बाद इन मेडिकल कॉलेजों को भी परमीशन लेटर मिल जाएंगे।
इनके अलावा राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों को भी सीटों के नंबर बढ़ाने की अनुमति मिली है, जिनमें सरकारी, प्राइवेट और पीपीपी मॉडल के तहत संचालित कॉलेज शामिल हैं।
डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन किंजल सिंह के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूपी के 7 नए मेडिकल कालेजो को MBBS की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल गई है।
यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ राज्य में 13 नए मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के बारे में चर्चा के बाद आया है।
उनकी चर्चा के बाद बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर में आटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेजों के लिए परमीशन लेटर जारी किए गए हैं।
इनके अलावा सरकारी मेडिकल कालेज आगरा में 72 और मेरठ 50 सीटें बढ़ भी गई हैं। जिसके बाद आगरा मेडिकल कॉलेज में कुल 200 सीटें और मेरठ मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हो गई हैं।
शामली, महाराजगंज और संभल में PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों को भी 2024-25 सेशन के लिए क्रमशः 150, 150 और 50 MBBS सीटों के लिए परमीशन लेटर मिला है।
गोरखपुर में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के नए मेडिकल कॉलेज को 50 MBBS सीटों के लिए LOP दिया गया है। हापुड़ GS मेडिकल कॉलेज की 100 सीटें बढ़ार कुल 250 कर दी गई हैं।
यूपी में इस वर्ष 722 MBBS सीटों की वृद्धि के साथ 2024-25 सेशन के लिए 3,828 से बढ़कर 4,550 हो गई है। एएनआई के अनुसार प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें बढ़ीं हैं।
प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में पहले 5,450 MBBS सीटें थीं, जो अब बढ़कर इस सेशन में 5,600 हो गई हैं। इसके अलावा 3 नए PPP मोड वाले मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए 350 सीटें होंगी।