New Redemption Price: सरकार ने साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत 2016 में जारी किए गए गोल्ड बॉन्ड का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 5 अगस्त को RBI ने तय कर दिया।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों को मिला बड़ा तोहफा
पिछले दिनों बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोने के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा मिला है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
क्या मिलेगा इतना रिटर्न?
जब RBI ने ये गोल्ड बॉन्ड जारी किए थे, तब इनके रेट 3,119 रुपये प्रति ग्राम थे। अब जब RBI ने इसकी रिडेम्पशन प्राइस 6,938 रुपये तय की है, तो निवेशकों को 122 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कैसे तय हुआ रिडीम प्राइस?
RBI ने बताया कि गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी राशि 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच सोने के रेट का कैलकुलेशन करके प्राप्त एवरेज प्राइज के आधार पर तय की गई है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की लास्ट रिडेम्पशन रेट 15 अगस्त को होगा तय
इसकी लास्ट रिडेम्पशन रेट 15 अगस्त तय किया जाएगा। इसकी कीमत 99.9 फीसदी शुद्ध सोने के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से तय होती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कितना मिलता है फिक्स्ड रिटर्न?
इस स्कीम के तहत निवेशकों को 2.75% का फिक्स्ड रिटर्न दिया जाता है। ऐसे में इन्वेस्टर्स को आठ साल के दौरान कुल 144 फीसदी का रिटर्न मिला है। यानी 12 फीसदी का CAGR।
Image credits: iSTOCK
Hindi
क्या यह स्कीम बंद हो सकती है?
मनी कंट्रोल की एक न्यूज के मुताबिक सरकार द्वारा सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मांग में कमी आ सकती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
सरकार कर सकती है इस स्कीम में कटौती
वहीं सूत्रों का मानना है कि यह स्कीम सरकार के लिए महंगी पड़ रही है। यही वजह है कि सरकार इस स्कीम को बंद करने या इसमें कमी करने की योजना बना रही है।