Utility News

बिना झंझट ATM से निकालें PF का पैसा, जानें कैसे करें खाता लिंक?

Image credits: Freepik

एटीएम से भी निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा

क्या आप जानते हैं कि अब आप ईपीएफओ का पैसा एटीएम से भी निकाल सकते हैं? जी ईपीएफओ 3.0 के तहत अब कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। 
 

Image credits: Social media

कब से लागू होगी यह सुविधा?

यह सुविधा मई-जून 2025 तक लागू हो सकती है, जिससे PF की निकासी और भी आसान हो जाएगी।

Image credits: iStock

कैसे लिंक करें अपना PF अकाउंट एटीएम से?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपना PF अकाउंट अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। यह प्रक्रिया आसान है और आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं।
 

Image credits: Social media

EPFO पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट, unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
 

Image credits: Social media

UAN और पासवर्ड डालें

यहां पर अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालें। स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें और फिर लॉगिन करें।
 

Image credits: Social media

PF अकाउंट लिंक करें

इसके बाद, आपको अपना PF अकाउंट लिंक करना होगा, ताकि आप अपने एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकें।

Image credits: Social media

फर्जी आधार और पैन कार्ड रखने वालों के लिए सख्त सजा, जानें कानून

महाकुंभ 2025: सूर्य-गुरु के संयोग से कैसे तय होती है तारीख और स्थान?

वो देश जहां पुरुषों पर सबसे ज्यादा अत्याचार? हैरान कर देगा जवाब

बैंक डिपॉजिट में देश के टॉप 5 राज्य कौन? यूपी किस नंबर पर?