Utility News

UPSC सिविल सर्विसेज क्रैकर को सैलरी संग क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

Image credits: Facebook

युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है IAS, IPS का क्रेज

देश की टॉप मोस्ट गर्वनमेंट सर्विसेज में शामिल UPSC Civil Services में  IAS, IPS, IRS, IFS, IES का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है। हर साल लाखों युवा इस एग्जाम में बैठते हैं।
 

Image credits: Facebook

UPSC Civil Services एग्जाम के होते हैं कितने चरण?

उनमें से चुनिंदा कैंडिडेटों का ही सलेक्शन हो पाता है। ड्रीम सर्विस मानी जानी वाली UPSC Civil Services एग्जाम कितने चरण का होता है, कितनी सेलरी-सुविधाएं मिलती है,आईए जानते हैं। 
 

Image credits: Facebook

कैसे होता है सेलेक्‍शन?

IAS, IPS, IRS, IFS, IES अफसरों का चयन UPSC सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होता है। इसके लिए कैंडिडेट को 3 चरण के एग्जाम से गुजरना पड़ता है। 

 

Image credits: Facebook

ये एग्जाम के तीन प्रमुख स्टेप

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination), फिर मुख्य परीक्षा (Main Examination) और दो एग्जाम में पास कैंडिडेटों का आखिरी पड़ाव इंटरव्यू (Interview/Personality Test) होता है। 

Image credits: Facebook

कितनी होती है सैलरी?

IAS, IPS, IRS, IFS, और IES के लिए फाइनल सेलेक्‍शन के बाद इनकी बेसिक पे यानि शुरूआती सैलरी 56100 रुपये होती है। बाद में अनुभव व योग्‍यता के आधार पर लगभग 15,0000 रुपये तक हो जाती है।

Image credits: Facebook

सीनियॉरिटी के आधार पर बढ़ती है सैलरी

इनमें से कोई भी अफसर जब 37 साल तक की सेवाएं पूरी कर लेता है और अपने सीनियारटी के आधार पर कैबिनेट सेक्रेटरी की कैटेगरी तक पहुंच जाता है। तब उसकी सैलरी 250000 रुपये हो जाती है।

Image credits: Facebook

सैलरी बढ़ने का ये है प्रॉसेज


सिविल सर्विसेज के लिए चयनित कैंडिडेटों की सैलरी 01 से 04 साल तक 56100 रुपये महीने ही रहती है। इसके बाद 5 से 8 साल तक यह बढ़कर 67700 रुपये हो जाती है।

 

Image credits: Facebook

13 वर्ष की सर्विस होने पर मिलती है इतनी सेलरी

जब सेवा के 8वें साल पूर होने के बाद 9वें साल में सैलरी बढ़कर 78800 तक हो जाती है। 13 वर्ष की सर्विस पूरी होने के बाद 118500 रुपये तक की सैलरी मिलने लगती है।

 

Image credits: Facebook

ढाई लाख महीने तक मिलती है सेलरी

16 से 24 वर्ष तक की सेवा के दौरान 144200,  25 से 30 वर्ष की सेवा में पहुंचने के बाद 182200 और 37 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद सैलरी 250000 तक हो जाती है।

Image credits: Facebook

अफसरों को क्‍या क्‍या मिलती हैं सुविधाएं

सिविल सर्विसेज में सेलेक्‍ट होने वाले कैंडिडेटों को सैलेरी के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। IAS, IPS को प्रमुख शहरों में सरकारी आवास की सुविधा मिलती है।

 

Image credits: Facebook

ये भी मिलती हैं सुविधाएं

ड्राइवर सहित सरकारी वाहन, परिवार के लिए सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधाएं, सिक्योरिटी गार्ड, बिजली, टेलीफोन बिल, रिटायर पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ भी मिलता है।

Image credits: Facebook
Find Next One