Utility News
यदि आप लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं, तो आपको रेलवे की ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ जरूर लेना चाहिए। आपको यहां रेलवे की इस सुविधा के बारे में बताते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ केवल उन्हें ही मिलता है, जो ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं। ऑफलाइन या काउंटर से टिकट लेने वालों को इस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलता।
रेलवे बोर्ड ट्रेन यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा देता है। रेलवे टिकट बुक करते समय मात्र 45 पैसे के प्रीमिमय पर यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है।
ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री की किसी दुर्घटना में मौत होने पर 10 लाख रुपये इंश्योरेंस कवर मिलता है। घायलों को भी बीमा कवर मिलता है। ये ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑप्शनल होती है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही टिकट की राशि में प्रीमियम राशि भी जुड़ जाएगी।
टिकट बुक होने के बाद यात्री के मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक लिंक मिलेगी, जिसमें नॉमिनी डिटेल की जानकारी फिल करनी होती है।
IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक पर इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए यात्री और उसके कीमती सामानों का भी इंश्योंरेंस किया जाता है।
रेलवे ट्रैवल बीमा सर्विस के तहत यदि किसी यात्री की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होती है या वह स्थायी रूप से विकलांग होता है, तो उसे 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
आंशिक रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख, गंभीर चोट लगने पर 2 लाख और मामूली चोट लगने पर यात्रियों को 10,000 रुपये तक की मुआवजा राशि दी जाती है।