Utility News

फोन चोरी से पहले 100 बार सोचेग चोर,बस ऑन कर लें ये सेटिंग

Image credits: Pinterest

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

आजकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फोन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ज्यादातर चोर महंगे फोन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में जानेंगे की कैसे हम चोरों को उनके जाल में फंसा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

पुलिस में की जाती है शिकायत

ज्यादातर लोग फोन चोरी होने पर पुलिस स्टेशन या फिर ऑनलाइन शिकायत करते हैं हालांकि इसका फायदा बहुत दिनों बाद मिलता है और चोर फोन लेकर फरार हो जाता है।
 

Image credits: Pinterest

फोन चोरी पर हो जाता है स्विच ऑफ

ज्यादातर चोर फोन की चोरी करने के बाद उसे स्चिव्ड ऑफ कर देते हैं ताकि फोन को ट्रैक ना किया सके लेकिन आप फोन में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिससे फोन बंद ही नहीं होगा।
 

Image credits: Pinterest

फोन पर अनेबेल करें ये सेटिंग

दरअसल, अगर आप भी फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं Required Password to Power Off की सेटिंग तुरंत ऑन कर दें। 
 

Image credits: Pinterest

स्विच ऑफ के लिए मांगेगा पासवर्ड

ऐसे में अगर चोर फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करता है तो फोन पर पासवर्ड डालना होगा हालांकि ध्यान रहे पासवर्ड थोड़ा बड़ा होना चाहिए और कभी 1234 वाला सिक्योरिटी पिन ना रखें।

Image credits: Pinterest

बैंक अथॉरिटी से करें संपर्क

अगर फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले बैंक अथॉरिटी से संपर्क करें ताकि नंबर से जुड़े हुए बैंक खाते वह सीज कर सकें और कोई भी मनी ट्रांसफर ना कर सकें।

Image credits: Pinterest

एप्स पर भी लगाकर रखें पासवर्ड

बहुत से लोग फोन में पासवर्ड लगाने के बाद जरूरी एप्स को लॉक नहीं करते हैं। ऐसे में आप जरूरी एप्स पर भी सिक्योरिटी लगा कर रखें ताकि फोन चोरी होने पर कोई मिस यूज ना कर सकें।

Image credits: Pinterest

नहीं होगा रिस्क का खतरा, इन 5 सरकारी योजनाओं पर करें निवेश

फ्री में माता-पिता को करा पाएंगे तीर्थ, उठाएं इस योजना का लाभ

पड़ोसी की चिकचिक से हो गए हैं तंग तो यू सिखाएं कानूनी सबक

इस तपती गर्मी में आपके हार्ट को हेल्दी रखतें हैं ये 5 फ्रूट- करें सेवन