Utility News
आजकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फोन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ज्यादातर चोर महंगे फोन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में जानेंगे की कैसे हम चोरों को उनके जाल में फंसा सकते हैं।
ज्यादातर लोग फोन चोरी होने पर पुलिस स्टेशन या फिर ऑनलाइन शिकायत करते हैं हालांकि इसका फायदा बहुत दिनों बाद मिलता है और चोर फोन लेकर फरार हो जाता है।
ज्यादातर चोर फोन की चोरी करने के बाद उसे स्चिव्ड ऑफ कर देते हैं ताकि फोन को ट्रैक ना किया सके लेकिन आप फोन में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिससे फोन बंद ही नहीं होगा।
दरअसल, अगर आप भी फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं Required Password to Power Off की सेटिंग तुरंत ऑन कर दें।
ऐसे में अगर चोर फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करता है तो फोन पर पासवर्ड डालना होगा हालांकि ध्यान रहे पासवर्ड थोड़ा बड़ा होना चाहिए और कभी 1234 वाला सिक्योरिटी पिन ना रखें।
अगर फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले बैंक अथॉरिटी से संपर्क करें ताकि नंबर से जुड़े हुए बैंक खाते वह सीज कर सकें और कोई भी मनी ट्रांसफर ना कर सकें।
बहुत से लोग फोन में पासवर्ड लगाने के बाद जरूरी एप्स को लॉक नहीं करते हैं। ऐसे में आप जरूरी एप्स पर भी सिक्योरिटी लगा कर रखें ताकि फोन चोरी होने पर कोई मिस यूज ना कर सकें।