फ्री में माता-पिता को करा पाएंगे तीर्थ, उठाएं इस योजना का लाभ
Hindi

फ्री में माता-पिता को करा पाएंगे तीर्थ, उठाएं इस योजना का लाभ

माता-पिता को तीर्थ कराना हर किसी का सपना
Hindi

माता-पिता को तीर्थ कराना हर किसी का सपना

हर बेटा-बेटी का सपना होता है कि वह माता-पिता को तीर्थ यात्रा करा पाए लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से ये हो नहीं पाता। अगर आप भी इसी से जूझ रहे हैं तो ये योजना काम आएगी।

Image credits: Pinterest
कई राज्य सरकारें लाई शानदार योजना
Hindi

कई राज्य सरकारें लाई शानदार योजना

 देश के कई राज्यों में वृद्ध लोगों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए स्पेशल योजना लाईं गईं हैं। अगर आप दिल्ली-पंजाब में रहते हैं तो यहां की राज्य सरकारें तीर्थ यात्रा के लिए जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
आम आदमी की खास पहल
Hindi

आम आदमी की खास पहल

बता दें, दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है। जहां दिल्ली अरविंद केजरवाल तो भगवंत मान पंजाब सभाल रहे हैं। इसी बीच नागरिकों के लिए तीर्था यात्रा की खास योजना चलाई गई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

60 साल की बुजुर्ग कर सकते हैं निशुल्क यात्रा

दिल्ली सरकार की ओर से 60 साल के बुजुर्गों के लिए चलाई जाती है। जहां हजारों की संख्या में पवित्र तीर्थ यात्रियों को कराई जा सकती है। वहीं पंजाब में मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना चलती है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे करें तीर्थ यात्रा के लिए एप्लाई

दिल्ली-पजाब में फ्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हालांकि इस योजना का लाभ वही लोग पाएंगे जिनकी 60 या इससे ऊपर है। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली से यूं करें आवेदन

अगर आप दिल्लीवासी हैं तो https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login पर क्लिक करें और यहां जाकर खाता बनाएं। फिर मांग गईं जानकारियों को फिल कर आवेदन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पंजाब से यू करें एप्लाई

वहीं पंजाब में रहने वाले तीर्थ यात्रा योजना के लिए https://govtschemes.in/punjab-mukhyamantri-nishulk-teerth-yatra-yojana#google_vignette पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

पड़ोसी की चिकचिक से हो गए हैं तंग तो यू सिखाएं कानूनी सबक

इस तपती गर्मी में आपके हार्ट को हेल्दी रखतें हैं ये 5 फ्रूट- करें सेवन

स्पेशल स्टेट स्टेट्स पाने के लिए होनी चाहिए ये 5 प्रमुख क्राईटेरिया

अरबपतियों के लिए भी महंगा ये दूध, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश