Utility News
हर बेटा-बेटी का सपना होता है कि वह माता-पिता को तीर्थ यात्रा करा पाए लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से ये हो नहीं पाता। अगर आप भी इसी से जूझ रहे हैं तो ये योजना काम आएगी।
देश के कई राज्यों में वृद्ध लोगों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए स्पेशल योजना लाईं गईं हैं। अगर आप दिल्ली-पंजाब में रहते हैं तो यहां की राज्य सरकारें तीर्थ यात्रा के लिए जा सकते हैं।
बता दें, दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है। जहां दिल्ली अरविंद केजरवाल तो भगवंत मान पंजाब सभाल रहे हैं। इसी बीच नागरिकों के लिए तीर्था यात्रा की खास योजना चलाई गई है।
दिल्ली सरकार की ओर से 60 साल के बुजुर्गों के लिए चलाई जाती है। जहां हजारों की संख्या में पवित्र तीर्थ यात्रियों को कराई जा सकती है। वहीं पंजाब में मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना चलती है।
दिल्ली-पजाब में फ्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हालांकि इस योजना का लाभ वही लोग पाएंगे जिनकी 60 या इससे ऊपर है।
अगर आप दिल्लीवासी हैं तो https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login पर क्लिक करें और यहां जाकर खाता बनाएं। फिर मांग गईं जानकारियों को फिल कर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं पंजाब में रहने वाले तीर्थ यात्रा योजना के लिए https://govtschemes.in/punjab-mukhyamantri-nishulk-teerth-yatra-yojana#google_vignette पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।