Utility News
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान को कुलविंदर कौर सस्पेंड किया जा चुका है। वो कौन है, किससे शादी हुई है। आइए जानते हैं।
वर्ष 2009 में CISF में भर्ती हुई कुलविंदर कौर का अब तक का सर्विस रिकार्ड बहुत अच्छा बताया जा रहा है। वो पंजाब के कपूरथला अंतर्गत सुल्तानपुर लोधी निवासी गरीब किसान की बेटी है।
कुलविंदर सिंह छह भाई-बहन हैं। उसकी शादी 6 वर्ष पहले जम्मू निवासी सिमरन सिंह से हुई है। सिमरन सिंह भी CISF में जवान है। उसके दो बच्चे 5 साल का एक बेटा- 3 साल की एक बेटी हैं।
35 वर्षीया कुलविंदर कौर वर्तमान में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2021 सिक्योरिटी में पोस्टिंग है। उसके पति भी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही सिक्योरिटी सेल में तैनात हैं।
CISF महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे के बारे में उनका 2021 में किसान आंदाेलन पर दिया गया बयान बताया।
जिसमें फिल्म अभिनेत्री कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं।
कुलविंदर कौर ने कहा कि उस किसान आंदाेलन में उसकी मां भी शामिल थीं। 3 साल पुराने किसान आंदोलन पर दिए गए बयान का गुस्सा कंगना को थप्पड़ जड़कर निकाला।
कुलविंदर कौर के बड़े भाई शेर सिंह महिवाल वासी गांव महिवाल किसान लीडर है। वर्तमान में वो सेक्टर 64, फेज एक्स, मोहाली में रह रही हैं। उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है।
वर्तमान में वह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर है, वो अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।
कुलविंदर कौर ने जो बयान दिया है, भले अधिकारी उसी लीड पर जांच कर रहे हों लेकन जांच कमेटी के सामने इस घटना को लेकर अन्य पहलू भी सामने आए हैं। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।