Utility News

कौन है कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर का पति?

Image credits: Twitter

कुलविंदर कौर सस्पेंड, लेकिन अभी FIR नहीं

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान को कुलविंदर कौर सस्पेंड किया जा चुका है। वो कौन है, किससे शादी हुई है। आइए जानते हैं।

Image credits: Twitter

गरीब किसान की बेटी है कुलविंदर कौर

वर्ष 2009 में CISF में भर्ती हुई कुलविंदर कौर का अब तक का सर्विस रिकार्ड बहुत अच्छा बताया जा रहा है। वो पंजाब के कपूरथला अंतर्गत सुल्तानपुर लोधी निवासी गरीब किसान की बेटी है। 

Image credits: Twitter

जम्मू में हुई है कुलविंदर कौर की शादी

कुलविंदर सिंह छह भाई-बहन हैं। उसकी शादी 6 वर्ष पहले जम्मू निवासी सिमरन सिंह से हुई है। सिमरन सिंह भी CISF में जवान है। उसके दो बच्चे 5 साल का एक बेटा- 3 साल की एक बेटी हैं। 

Image credits: Twitter

2021 से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है तैनाती

35 वर्षीया कुलविंदर कौर वर्तमान में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2021 सिक्योरिटी में पोस्टिंग है। उसके पति भी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही सिक्योरिटी सेल में तैनात हैं। 

 

Image credits: Twitter

2021 में दिए गए कंगना के बयान से गुस्सा थी कुलविंदर

CISF महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे के बारे में उनका 2021 में किसान आंदाेलन पर दिया गया बयान बताया। 

 

Image credits: Twitter

कंगना ने कहा था 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठती हैं महिलाएं

जिसमें फिल्म अभिनेत्री कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन  में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं।

Image credits: Twitter

कुलवंत कौर की मां भी थी किसान आंदाेलन का हिस्सा

कुलविंदर कौर ने कहा कि उस किसान आंदाेलन में उसकी मां भी शामिल थीं। 3 साल पुराने किसान आंदोलन पर दिए गए बयान का गुस्सा कंगना को थप्पड़ जड़कर निकाला।

 

Image credits: Twitter

भाई शेर सिंह है किसान नेता

कुलविंदर कौर के बड़े भाई शेर सिंह महिवाल वासी गांव महिवाल किसान लीडर है। वर्तमान में वो सेक्टर 64, फेज एक्स, मोहाली में रह रही हैं। उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है।

Image credits: Twitter

भाई ने किसान आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

वर्तमान में वह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर है, वो अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।

 

Image credits: Twitter

अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे अधिकारी

कुलविंदर कौर ने जो बयान दिया है, भले अधिकारी उसी लीड पर जांच कर रहे हों लेकन जांच कमेटी के सामने इस घटना को लेकर अन्य पहलू भी सामने आए हैं। सभी पहलुओं पर जांच जारी है। 

Image credits: Twitter

फोन चोरी से पहले 100 बार सोचेगा चोर,बस ऑन कर लें ये सेटिंग

नहीं होगा रिस्क का खतरा, इन 5 सरकारी योजनाओं पर करें निवेश

फ्री में माता-पिता को करा पाएंगे तीर्थ, उठाएं इस योजना का लाभ

पड़ोसी की चिकचिक से हो गए हैं तंग तो यू सिखाएं कानूनी सबक