Utility News
वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है, और इस बार पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ है।
इस बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों को पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली है। उन्हें जून 2024 से अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया है।
PCB ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर काम चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों को जितना जल्दी हो सके सैलरी का भुगतान किया जाएगा।
पाकिस्तानी महिला प्लेयर्स का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2023 से शुरू हुआ था, जो जून 2025 तक रहेगा। ट्रेनिंग कैम्प के दौरान उन्हें भोजन और आवास की व्यवस्था तो दी गई, लेकिन डेली अलाउंस नहीं।
PCB दुनिया का चौथा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, फिर भी पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स को फुल मेंबर्स देशों में सबसे कम सैलरी मिल रही है। सवाल उठ रहा कि पीसीबी कंगाल को चुका है।
भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस मिलती है, लेकिन पाकिस्तान में यह स्थिति अलग है।
वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला 6 अक्टूबर को भारत से दुबई में होगा।