नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले आप नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल के अंदर से एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही वह बाहर आएंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किए गए इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के लोगों के बच्चों के लिए बढ़िया स्कूल और बेहतर शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जैसे कभी सब ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा है कि जब ब्रिटिश हुकूमत की तानाशाही बढ़ी तभी आजादी के सपने लोगों ने देखने शुरू किए। आखिरकार वह सपना कई साल के संघर्षों के बाद जाकर सच हुआ। इसी तरह एक दिन हर बच्चे को बेहतर शिक्षा जरूर मिलेगी। 

13 महीने से जेल में बंद है मनीष सिसोदिया
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि शराब नीति के मामले में 13 महीने से अधिक समय से मैं जेल में हूं। अंग्रेज भी अपनी शक्ति के अंहकार में आकर महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे लोगों को जेल में डाल दिया था। 15 मार्च को लिखा गया यह पत्र अब सामने आया है। जिसमें लिखा है कि अंग्रेजो को भी अपनी ताकत पर बहुत अंहकार था। वो जिसे और जब चाहते थे, झूठे आरोपों में जेल भेज देते थे। वो भी सोचते थे कि ये जेल की दीवारें आजादी की जंग लड़ने वालों का मनोबल तोड़ देंगी। 

महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को बताया खुद का प्रेरणा स्त्रोत
मनीष सिसोदिया ने पत्र में महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को अपनी प्रेरणा बताते हुए लिखा है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोग मेरी ताकत हैं। जेल में रहकर आप लोगों के प्रति मेरा प्यार और बढ़ गया।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए आप नेताओं में से एक हैं। उनकी पार्टी के प्रमुख, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता को लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में गिरफ्तार राज्य सभा सांसद संजय सिंह को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।  

ये भी पढ़ें...
Attention Please: अपने PPF एकाउंट में आज ही जमा कर दे किश्त, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान