नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में बंपर बहुमत मिलने के बाद बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद पर चल रही तमाम दावेदारी पर अब संशय खत्म हो गया है।  मध्य प्रदेश को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल ही गया। (MP New CM Mohan Yadav) पार्टी ने मोहन यादव को राज्य की कमान सौंपी है। बता दें आज सुबह से ही राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक जारी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया की मोहन यादव को राज्य की सत्ता की चाबी सौंप जाएगी।

यूपी की तरह एमपी को भी मिले दो डिप्टी सीएम

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला (MP New CM Live Updates) लिया गया है। जहां उत्तर प्रदेश की तरह एमपी में दो डिप्टी सीएम होंगे। डिप्टी सीएम पद जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला संभालेंगेष वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर संभाग के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर होंगे।

आखिर कौन है मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव?

मोहन यादव शिवराज सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। मोहन यादव उज्जैन से ताल्लुक रखते हैं इससे पहले वह शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं। आपको बता दें मोहन यादव ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं इसके अलावा वे मोदी शाह के साथ RSS के भी करीबी हैं।‌ मोहन यादव ने इस साल दक्षिणी उज्जैन से जीत दर्ज की। उनकी गिनती उज्जैन संभाग के दिग्गज नेताओं में की जाती है इसके साथ ही वह दक्षिण उज्जैन विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें- Article 370 Latest Updates: इतिहास हुई धारा 370, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले को रखा बरकरार