mynation_hindi

#IncredileIndia: कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखकर फोटोग्राफी करने से नहीं रोक पाए अमित शाह, शेयर की तस्वीरें

Published : Oct 28, 2021, 12:02 AM IST
#IncredileIndia: कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखकर फोटोग्राफी करने से नहीं रोक पाए अमित शाह, शेयर की तस्वीरें

सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 23 से 26 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। 26 अक्टूबर को जब वे श्रीनगर से नई दिल्ली लौट रहे थे, तब उन्होंने हवाई जहाज से कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखीं। बर्फ से ढंके पहाड़ों का सौंदर्य देखकर शाह खुद को नहीं रोक पाए और कुछ तस्वीरें खींच लीं।

नई दिल्ली. ये तस्वीरें अमित शाह ने twitter पर शेयर की हैं। बता दें कि अमित शाह ने अपने दौरे पर जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म को फिर से गुलजार करने पर विशेष जोर दिया है। कहने को उनका यह दौरा 25 अक्टूबर तक था, लेकिन वे एक दिन और रुक गए थे।

Amit Shah captured some pictures of Kashmir valley from aeroplane, shared on social mediaAmit Shah captured some pictures of Kashmir valley from aeroplane, shared on social media

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के पहली बार राज्य के दौरे पर गए थे। 26 अक्टूबर को लौटते समय उन्होंने ये तस्वीरें खींचीं। बता दें कि तीन दिनी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह तीसरे दिन श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इसके पहले वह यहां के प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर (Kheer Bhavani Mandir) में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उन्होंने माता की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा भी की। 

अमित शाह ने ये तस्वीरें twitter पर शेयर करते हुए लिखा-श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की इन लुभावनी तस्वीरों को कैद किया। मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा में पहुंचे शाह ने कहा कि घाटी आगे आने वाले दिनों में भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगा। मंच पर लगे बुलेटप्रुफ शील्ड को हटवाने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे बहुत ताने सुनाए गए। बहुत बोला गया। बहुत कड़े शब्दों में बोला गया। लेकिन मैं आज आप लोगों के साथ खुलकर बात करना चाहता हूं। इसलिए मैं बिना बुलेट प्रूफ ग्लास के आप लोगों से बात कर रहा हूं।"

अमित शाह हिमालय के सौंदर्य को देखकर काफी रोमांचित नजर आए। उन्होंने तस्वीरें twitter पर शेयर करते हुए यह भी लिखा-भारत के ताज का गहना कश्मीर पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा जरूर करें। आगे देखिए कुछ अन्य तस्वीरें

अमित शाह ने 25 अक्टूबर की रात को 'हाउसबोट फेस्टिवल' का उद्घाटन किया था। यह तस्वीर तभी की है। इस मौके पर श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो(musical fountain and laser show) देखकर शाह इतने मुग्ध हुए कि उन्होंने इसके कुछ फोटोज twitter पर शेयर करके लिखा था-'श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो देखना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव था।'

यह तस्वीर श्रीनगर की डल झील की है। कश्मीर में हाल में हुई बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कश्मीर में 1 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
(फोटो क्रेडिट: Shivankan Mathur)
 

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार