दीपा मलिक के वीडियो पोस्ट कर SUV में की बदलाव की बात, आनंद महिन्द्रा ने दिया ऐसा जवाब

By Team MyNationFirst Published Aug 25, 2021, 8:04 PM IST
Highlights

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्हें बाहर की ओर मुंह करके एक एसयूवी की कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics) 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम कुल 9 खेलों में से 54 पैरा-एथलीट इस इवेंट में शामिल होंगे। टोक्यो पहुंची भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने भारत के ऑटोमोबाइल जगत से एक बदलाव करने की अपील की है। उनके इस बदलाव पर बिजनेस मैन आनंद महिन्द्रा ने रिप्लाई किया है।

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्हें बाहर की ओर मुंह करके एक एसयूवी की कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। एसयूवी पर बैठे व्यक्ति के जरिए बिना किसी शारीरिक मेहनत के कुर्सी धीरे-धीरे एसयूवी के अंदर चली जाती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'इस तकनीक से मैं प्रभावित हुई। उम्मीद है कि भारत में ऑटोमोबाइल दुनिया हमें यह सम्मान और आराम दे सकती है। मुझे बड़ी एसयूवी चलाना पसंद है लेकिन अंदर और बाहर निकलना एक चुनौती है, मुझे यह सीट दें, मैं आपकी एसयूवी खरीद लूंगी। दीपा मलिक ट्विटर हैंडल पर आनंद महिंद्रा और रतन टाटा सहित कई लोगों को टैग किया है।

I hear you & I convey your challenge to my colleague Velu & his team at Mahindra Research Valley. We can work with companies like which have already installed such systems in our cars. And we proudly cheer OUR contingent at https://t.co/KfPamYAkLZ

— anand mahindra (@anandmahindra)

 

आनंद महिन्द्रा ने किया रिप्लाई
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अब इस वीडियो पर रिप्लाई किया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा-  दीपा मलिक, मैं आपका ये चैलेंज महिंद्रा रिसर्च वैली और उनकी टीम तक पहुंचाऊंगा। हम True Assis टेक के साथ काम कर सकते हैं जो पहले से ही कार सिस्टम में महारथ हासिल कर चुके हैं। पैरालंपिक में शामिल हम अपने सभी खिलाड़ियों के लिए चीयर भी करते हैं। 

click me!