लग्जरी हाउस, करोड़ों की गाड़ियां, कदम-कदम पर नौकर-चाकर और ठाठ-बाट, अगर हम आपसे कहें आपको इन शब्दों को सुनकर किसका ख्याल सबसे पहले आता है तो अमूमन ज्यादातर लोग मुकेश अंबानी का नाम लेंगे, आखिर ले भी क्यों ना, अंबानी फैमिली का एंटीलिया हाउस दुनियाभर में महशूर हैं लेकिन दुनिया में एक घर ऐसा भी है जिसके आगे अंबानी हाउस भी फेल है।
वायरल डेस्क। लेविश और लग्जरी हाउस, करोड़ों की गाड़ियां, कदम-कदम पर नौकर-चाकर और ठाठ-बाट, अगर हम आपसे कहें आपको इन शब्दों को सुनकर किसका ख्याल सबसे पहले आता है तो अमूमन ज्यादातर लोग मुकेश अंबानी का नाम लेंगे, आखिर ले भी क्यों ना, अंबानी फैमिली का एंटीलिया हाउस दुनियाभर में महशूर हैं लेकिन दुनिया में एक घर ऐसा भी है जिसके आगे अंबानी हाउस भी फेल है।
इस सुल्तान के पास है दुनिया का आलीशान महल
यूं तो विश्वभर में ज्यादातर देश में लोकतंत्र है लेकिन फिर भी कुछ देश ऐसे हैं जहां राजा-रानियों का राज है और राजसी व्यवस्था कायम है। इन्ही में एक है ब्रुनेई। ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकियाह को दुनिया के सबसे अमीर राजा का तमगा हासिल है। उनकी ठाठ-बाट देखकर अच्छे-अच्छों की आंखे चौंधिया जाती हैं। बोर्नियों द्वीप पर स्थित ये देश भले ही छोटा हो लेकिन अमीरियत में बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ चुका है। यहां के प्रधानमंत्री बोलकियाह हैं जो दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हैं। उनका महल 'इस्ताना नुरुल इमान महल' राजधानी बंदर सेरी बेगवान में स्थित है।
50 अरब का महल, सोने के बर्तनों में खाते हैं खाना
ब्रुनेई के सुल्तान ने 50 अरब रुपये में आलीशान महल बनवाया है। महल के कुबंदों में 22 केरेट का गोल्ड लगा हुआ है। महल में 1788 रूम और 217 वॉशरूम स्थित है। इतना ही महल में 800 कारों को रखने के लिए गैराज भी स्थित है। महल की दीवारों पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। आलीशान महल 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महल में सोने के बर्तनों में खाना परोसा जाता है।
विमान में भी लगे हैं हीरे-जवारात
ब्रुनेई के सुल्तान के दौलत और शोहरत की कमी नहीं। उनके पास स्थित प्राइवेट जेट में सोने का पानी चढ़ाया गया है। उन्होंने खुद के लिए बोइंग 747 विमान भी खरीदा है। विमान की फ्लोर में सोने की तारों वाली कालीन बिछाई गई है। इसके अलावा उनके सरकारी जेट में सुल्तान के लिए मौजूद बेड रूम, लिविंग रूम में हीरे से जड़े हुए झूमर लगे हुए हैं।
लंदन से बाल काटने आता है नाई
ब्रुनेई के सुल्तान की हर बात निराली है उनके पास अचूक दौलत होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि उनके बाल काटने के लिए लंदन से नाई बुलाए जाते हैं। जिस पर हर महीने 16 लाख रुपए का खर्च आता है।
गिजीर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
सुल्तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं। उन्हें ये सम्मान 2011 में रॉल्स रॉयस के कलेक्शन के लिए दिया गया था। सुल्तान के पास एक स्पेशल रॉल्स रॉय भी है जिसकी छत खुल सकती है और कार पर सोने की परत चढ़ी हुई है।