mynation_hindi

भैंस को आया गुस्सा ! स्कूटी सवार को उठा कर पटका, बचाने वालों को भी दौड़ाया

Published : Feb 25, 2024, 11:02 PM IST
भैंस को आया गुस्सा ! स्कूटी सवार को उठा कर पटका, बचाने वालों को भी दौड़ाया

सार

यूं तो सड़कों पर आवारा पशु घुमते रहते हैं लेकिन कब इन्हे गुस्सा आ जाए और ये परेशानी का सबब बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक भैंस को न जाने किस बात पर गुस्सा आया की उसने राहगीर को उठा कर पटक दिया। 

केरला। आवारा पशु अक्सर परेशानी का सबब बन जाते हैं , चाहे वो कुत्ते हो या सांड , ऐसे कई मामले  देखने को मिले हैं जब सांड ने किसी राहगीर को बेवजह सड़क पर पटक दिया और उसकी मौत हो गयी।  इसी तरह कई बार मासूम बच्चों को कुत्ते ने काट लिया।  एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो  रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान  रह जाएंगे।  

क्या है वीडियो में 

दरअसल इस वीडियो में एक भैंस बीच सड़क पर खड़ी  और उसके गले में खूटा बंधा होता है।  सड़क पर राहगीर इधर से उधर गुज़रते हुए चले जाते हैं लेकिन तभी भैंस को न जाने किस बात पर गुस्सा आया की उसने  एक स्कूटी सवार को उठा कर पटक दिया।  भैंस स्कूटी सवार को अपनी सींघ  से मारती रही।  कई राहगीर उस शख्स को बचाने के लिए सड़क पर भागे लेकिन भैंस ने उन लोगों को भी दौड़ा लिया जिसके बाद राहगीर भी भागते नज़र आए 

 

इंस्टा यूज़र्स को आया गुस्सा 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wander _diaries_ नाम के अकाउंट ने शेयर किया। और वीडियो पर अब तक 12 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।  वहीँ इंस्टा यूज़र्स के अजब कमेंट्स भी आ रहे हैं जिसमे एक यूज़र ने लिखा कि ये घटना वाकई बड़ी खतरनाक है, इसको लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए। एक ने लिखा कि कब और किस पर ये जानवर हमला कर दें, कुछ पता नहीं है। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस तरह की घटनाओं से लोग सड़क पर निकलते समय चारों तरफ ध्यान से देखेंगे।

ये भी पढ़ें 

Zomato डिलीवरी बॉय ने "उलझे जिया" पर किया डांस! लोग बोले मेरा ऑर्डर तो दे जाओ...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति