Corona Virus के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में खड़ा हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक Good News यह है कि 7-11 साल तक की आयु के बच्चों पर कोवोवैक्स (Covovax) का ट्रायल शुरू हो गया है।
नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के बीच एक Good News यह है कि पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज (Bharati Vidyapeeth Medical College Hospital) में बुधवार से कोवोवैक्स (Covovax) वैक्सीन के फेज 2/3 का ट्रायल शुरू हो गया है। अभी यह ट्रायल 7 से 11 साल तक की आयु के बच्चों पर किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली में भी हमदर्द चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में दूसरे चरण के परीक्षण के लिए वॉलिंटियर्स की भर्तियां शुरू हो गई हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से भारत लाई गई नोवोवैक्स वैक्सीन का भारतीय स्वरूप कोवोवैक्स है।
सबसे पहले गंभीर बीमारियों वाले बच्चों को लगेगी वैक्सीन
कोविड-19 वैक्सीनेशन पर सरकार को सलाह देने वाली कमेटी ने पिछले महीने 12 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के वैक्सीनेशन की सलाह दी थी। पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर संजय ललवानी ने बताया कि कोवोवैक्स के 2/3 चरण के ट्रायल के लिए 9 बच्चे भर्ती किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस चरण के परीक्षण के लिए देश में 9 केंद्रों की पहचान की गई है। भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी इनमें एक है।
दिल्ली में भी वॉलिंटियर्स की भर्तियां
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के हमदर्द चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में 2 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोवोवैक्स के तीन चरणों में से दूसरे चरण के लिए वॉलिंटियर्स की भर्ती रविवार से शुरू कर दी गई थी। यह परीक्षण 10 जगहों पर होगा। इसमें 920 बच्चे शामिल होंगे। इनमें भी 12-17 और 2-11 आयु वर्ग में 460-460 बच्चे शामिल किए जाएंगे।
कैडिला भी लॉन्च करने जा रही वैक्सीन
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कैडिला हेल्थकेयर भी संभवत: इसी महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।