mynation_hindi

Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल

Team MyNation   | Asianet News
Published : Jan 14, 2022, 09:28 PM IST
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल

सार

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है।  भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है।  

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बढ़ते मामलो के बीच एक राहत भरी खबर है। भारत बायोटेक (bharat biotech) ने  दावा किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन Covaxin अब वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन (universal vaccine) बन गई है। भारत बायोटेक ने कहा, कोरोना के खिलाफ ग्लोबल वैक्सीन बनाने का हमारा गोल पूरा हो गया है। भारत बायोटेक ने बयान जारी कर कहा, कोरोना के खिलाफ एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को पूरा कर लिया गया है।

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि अब तक की रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की कोवैक्सिन Covid के सभी वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा को बेअसर करने की क्षमता रखती है।

बूस्टर डोज दोनों ही वैरिएंट पर प्रभावकारी
भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है। भारत बायोटेक ने कहा कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की बूस्टर डोज शुरुआती दो खुराक के छह महीने बाद दी गई उनमें ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रतिरक्षा क्षमता बनती पाई गई है। इससे पहले के अध्ययनों में कोवैक्‍सीन के अल्फा, बीटा, डेल्टा, जीटा और कप्पा को रोकने की क्षमता प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को देश में रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की अपील की है। 

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति